पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में अभी नदियां खतरे कि निशान से ऊपर (Rivers Above Danger Mark) बह रही हैं. जिससे कुछ जगहों पर अभी भी बाढ़ की स्थिति (Flood Situation) बनी हुई है. बाढ़ के दौरान नदी में डूबने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. ताजा मामला दानापुर पीपा पुल पास गंगा घाट का है. जहां नहाने के दौरान नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत (One Person Died Due to Drowning in River) हो गयी. युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बीपी मंडल के जन्मदिन पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
जानकारी के अनुसार दानापुर दियारा के कासिमचक पंचायत के रहने वाले हनेश महतो पीपा पुल के पास गंगा घाट पर स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उनको डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.
ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी के इस फोटो पर 'रीढ़ की हड्डी' वाली राजनीति, RJD-NDA में वार-पलटवार
मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. डूबने से मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि कई बार थाने का चक्कर लगाने और तमाम मिन्नतों के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव को सौंपा.