पटना: राजधानी पटना में रंगदारी का चौकाने वाला मामला सामने आया है. रंगदारी किसी आम से नहीं बल्कि बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव जनरल ऑफ बिहार के डॉ अनिल कुमार सिन्हा से मांगी गई (Extortion of one lakh in Patna) है. पटना के गांधी मैदान थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. फोन पटना एसएसपी कार्यालय में तैनात रंगदारी सेल के एसआई के नाम पर मोबाइल से मांगी गई है. पूरे मामले की जानकारी पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को दी गई. पुलिस रंगदारी की डिमांड करने वाले व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बिहार में फिर लौटा 'रंगदारी राज'! मेडिकल शॉप के मालिक ने नहीं दी रंगदारी तो अपराधियों ने पीटा
रंगदारी सेल के एसआई के नंबर से मांगी रंगदारी: पटना कलेक्ट्रिएट कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 10:31 बजे एक फोन आया. जिसमें कम्प्लेन का निबटारा करने को कहा गया और फिर एक लाख की रंगदारी की मांग की. जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया वह नबर पटना एसएसपी कार्यालय में तैनात रंगदारी सेल के एसआई का है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बिहार के प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया.
"फोन पर शुक्रवार को एक नंबर से कॉल आया. किसी केस की समझौते करने की बात की. उसके बाद एक लाख की रंगदारी की मांग कर दी. एक बार नहीं कई बार उनके मोबाइल पर इस नंबर से कॉल आया. कॉल में बार-बार जल्दी पैसे भेजने की बात कही गई. पटना के गांधी मैदान थाने सहित आला अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई गई है." -अनिल कुमार सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटिव जनरल ऑफ बिहार
कई बार आया फोन : घटना के संबध में डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को एक नंबर से कॉल आया. किसी केस के समझौते करने की बात की. उसके बाद एक लाख की रंगदारी की मांग कर दी. एक बार नहीं कई बार उनके मोबाइल पर इस नंबर से कॉल आया. कॉल में बार-बार जल्दी पैसे भेजने की बात कही गई. तब जाकर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा के द्वारा पटना के गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी गई है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह हम पटना के एसएसपी ऑफिस में रंगदारी सेल में कार्यरत है.