पटनाः राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पटना कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. खाजपुरा के बाद अब ये बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंच गया है. बीपीएससी कार्यालय के बगल की स्लम बस्ती में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
इलाके को किया गया सील
कोरोना मरीज मिलने के बाद इस बस्ती के लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस इलाके का लगातार निरीक्षण कर रही है. स्थानीय लोगों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है, जिससे यहां आवाजाही नहीं हो सके.
कुल संक्रमितों की संख्या 346
बता दें कि यह इलाका वीआईपी इलाकों में शुमार है. यहां मुख्यमंत्री आवास के साथ कई मंत्रियों और जज के आवास भी हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. बिहार में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 346 पहुंच गई है. कोरोना मरीजों के मामले में पटना रेड जोन में पहुंच चुकी है. जिसमें अधिकतर मामले बेली रोड थाना क्षेत्र के खाजपुरा से आए हैं.