पटना: बिहार समेत पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इस कड़ी में पटना एम्स मे कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि, कोरोना के एक नए मामला सामने आया है.
पढ़ें: बिहार के विकास के लिए बहुत अच्छा है बजट - जीतन राम मांझी
कोरोना से एक की मौत
पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में कोरोना से सारण के प्रेम तिवारी (76 साल) की मौत हो गयी है. वहीं, सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एक नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जो कि अगमकुआं के रहने वाले हैं.
इसके अलावा एम्स में 5 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, एक की कोरोना पॉजिटिव आने से इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 20 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.