ETV Bharat / state

पटना: जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चे दबे, एक की मौत, दो घायल

राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बेंदौल गांव के सोन तटीय क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास एक पुराना घर का अगला हिस्सा गिरने से तीन बच्चे दब गए. इस घटना में एक कि मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:13 PM IST

पटना(बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बेंदौल गांव के सोन तटीय क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास एक पुराना घर का अगला हिस्सा गिरने से तीन बच्चे दब गए. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार बेंदौल गांव के सोन तट के किनारे शिव मंदिर के मुख्य के गेट के सामने करीब 100 साल पुराने मकान में हादसा हुआ है. यह मकान अब जर्जर स्थिति में है और रात को हुई तेज बारिश और आंधी के कारण लगातार उसका हिस्सा गिरता जा रहा है. वहीं गुरुवार की सुबह उसी शिव मंदिर के पास से बच्चे खेलने जा रहे थे. इसी दौरान हवा तेज होने के कारण मकान का अगला हिस्सा शिव मंदिर के मेन गेट के पास गिरा, जिसमें तीनो बच्चे दब गए. वहीं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से बच्चों को निकाला लेकिन तबतक एक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्ची की पहचान बेंदौल निवासी राज कुमार चौधरी के 4 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई है.

काफी जर्जर स्थिति में है मकान
अन्य घायल बच्चों को बिहटा के रेफ़रल अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया है. जहां उनका ईलाज जारी है. घायलों की पहचान जगन्नाथ चौधरी के 4 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और आशानंद चौधरी के 6 वर्षिय पुत्र शिवनाथ कुमार के रूप में की गयी है. बच्ची के मौत की खबर परिजनों को मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं स्थानीय ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यह मकान बहुत पुराना है और इस मकान के मालिक पटना में रहते हैं. मकान काफी जर्जर स्थिति में आ चुका है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बावजूद भी अभी तक इस मकान को तोड़ा नहीं किया जा सका है.

घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर
घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुराना मकान के मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हुई है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायल बच्चों को अस्पताल में में भर्ती कराया है. घायल बच्चों का इलाज जारी है और वो खतरे से बाहर हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पटना(बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बेंदौल गांव के सोन तटीय क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास एक पुराना घर का अगला हिस्सा गिरने से तीन बच्चे दब गए. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार बेंदौल गांव के सोन तट के किनारे शिव मंदिर के मुख्य के गेट के सामने करीब 100 साल पुराने मकान में हादसा हुआ है. यह मकान अब जर्जर स्थिति में है और रात को हुई तेज बारिश और आंधी के कारण लगातार उसका हिस्सा गिरता जा रहा है. वहीं गुरुवार की सुबह उसी शिव मंदिर के पास से बच्चे खेलने जा रहे थे. इसी दौरान हवा तेज होने के कारण मकान का अगला हिस्सा शिव मंदिर के मेन गेट के पास गिरा, जिसमें तीनो बच्चे दब गए. वहीं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे से बच्चों को निकाला लेकिन तबतक एक बच्ची की मौत हो चुकी थी. बच्ची की पहचान बेंदौल निवासी राज कुमार चौधरी के 4 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी के रूप में हुई है.

काफी जर्जर स्थिति में है मकान
अन्य घायल बच्चों को बिहटा के रेफ़रल अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया है. जहां उनका ईलाज जारी है. घायलों की पहचान जगन्नाथ चौधरी के 4 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और आशानंद चौधरी के 6 वर्षिय पुत्र शिवनाथ कुमार के रूप में की गयी है. बच्ची के मौत की खबर परिजनों को मिलते ही गांव में मातम का माहौल हो गया. परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं स्थानीय ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यह मकान बहुत पुराना है और इस मकान के मालिक पटना में रहते हैं. मकान काफी जर्जर स्थिति में आ चुका है. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बावजूद भी अभी तक इस मकान को तोड़ा नहीं किया जा सका है.

घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर
घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर भेज दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पुराना मकान के मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हुई है. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घायल बच्चों को अस्पताल में में भर्ती कराया है. घायल बच्चों का इलाज जारी है और वो खतरे से बाहर हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.