मसौढ़ी में देसी कट्टा लेकर जुटे थे युवक, पुलिस ने एक को धरा - Masaurhi news
मसौढ़ी में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
मसौढ़ी : आए दिन हो रही फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस लगातार सक्रिय हो चली है. पुलिस ने मुखबिरों का नेटवर्क मसौढ़ी में बढ़ा दिया है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक युवक को देसी कट्टे के साथ धर दबोचा है.
इन दिनों मसौढ़ी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर नव युवकों के दो गुटों में अक्सर कोई ना कोई घटना घट रही है. मामला केवल लड़ाई झगड़े तक ही सीमित नहीं है. इस हिंसक झड़प के दौरान फायरिंग भी की जा रही है. ऐसी घटनाओं पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो चली है. बुधवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवकों के एक गुट पर धावा बोला. इस दौरान एक युवक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
संघट का रहने वाला है युवक
गिरफ्तार युवक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघट मोहल्ला निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है. मसौढ़ी थाना अध्य्क्ष सह प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना के पीछे कुछ लड़के हथियार के साथ जमा हुए हैं. सूचना के आधार पर ही पूरी कार्रवाई की गई है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. देसी कट्टा कहां से मिला, उसके अन्य साथी कहां हैं. इन सभी बिंदुओं पर पूछताछ हो रही है. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.