ETV Bharat / state

पटना के छोटू हत्याकांड में एक गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड बोली- 'भाई के दोस्त की वजह से गई उसकी जान' - JAP Supremo Pappu Yadav

पटना के छोटू हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सोमवार को छोटू के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर..

छोटू
छोटू
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:27 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कलवारी रोड इलाके में हुए छोटू हत्याकांड (Patna Chhotu Murder Case) के मामले में आरोपी विकास को जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना के अगले दिन सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने छोटू के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और स्पीडी ट्रायल चलकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-खुलासा- 'शादीशुदा प्रेमिका ने दो प्रेमियों के साथ मिलकर तीसरे बॉयफ्रेंड को मार डाला'

"यह पूरा मामला रविवार का है. जब छोटू और उसकी प्रेमिका चिड़ियाखाना घूम कर निकल रहे थे, तभी लड़की के भाई चंदन ने उसे देख लिया और छोटू को खींचकर अपने साथ चांदवारी रोड लेकर आए और उसके साथ चंदन और विकास ने मारपीट की, जिस कारण अगले दिन छोटू की मौत हो गई. छोटू और उसकी प्रेमिका के बीच दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के भाई को पसंद नहीं था. इसी कारण चंदन ने अपने साथी विकाश के साथ मिलकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल चंदन फरार है और पुलिस मनीष की खोजबीन कर रही है."- रवि भूषण सिंह, कंकड़बाग थाना प्रभारी



विकास की गलती के कारण ही गई छोटू की जानः वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक छोटू की प्रेमिका बताती है कि सोमवार को वह कॉलेज गई हुई थी और अचानक कॉलेज से घर आने के बाद उसे इस मामले की जानकारी हुई. हालांकि सोमवार को भी मृतक छोटू और उसकी प्रेमिका में हुई बातचीत की जानकारी देते हुए उसने बताया कि सोमवार को बातचीत के हवाले से बताया कि छोटू ने बताया था कि विकास ने उसे डीजे बजाने के लिए बुलाया था. उसने आगो कहा कि कहीं न कहीं विकास की गलती के कारण ही छोटू की जान गई.

7 दिसंबर को छोटू करने वाला था कोर्ट मैरिजः वहीं मृतक छोटू के घर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को उसकी मां ने बताया कि छोटू और उसके प्रेमिका का संबंध पिछले दो सालों से था. और इसी साल दिसंबर के 7 तारीख को छोटू के जन्मदिन के दिन ही दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे. हालांकि छोटू के परिजन मंदिर में दोनों की शादी का दवाब बना रहे थे और इस दौरान छोटू के दोस्त विकास ने डीजे चलाने के बहाने से उसे शनिवार की शाम घर से बुलाया और साजिश के तहत विकास ने चंदन के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-3 बच्चों की मां से प्यार करना युवक को पड़ा महंगा, पति के साथ मिलकर ब्वॉयफ्रेंड को घर के आंगन में दफनाया

पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कलवारी रोड इलाके में हुए छोटू हत्याकांड (Patna Chhotu Murder Case) के मामले में आरोपी विकास को जेल भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर घटना के अगले दिन सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) ने छोटू के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने और स्पीडी ट्रायल चलकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-खुलासा- 'शादीशुदा प्रेमिका ने दो प्रेमियों के साथ मिलकर तीसरे बॉयफ्रेंड को मार डाला'

"यह पूरा मामला रविवार का है. जब छोटू और उसकी प्रेमिका चिड़ियाखाना घूम कर निकल रहे थे, तभी लड़की के भाई चंदन ने उसे देख लिया और छोटू को खींचकर अपने साथ चांदवारी रोड लेकर आए और उसके साथ चंदन और विकास ने मारपीट की, जिस कारण अगले दिन छोटू की मौत हो गई. छोटू और उसकी प्रेमिका के बीच दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के भाई को पसंद नहीं था. इसी कारण चंदन ने अपने साथी विकाश के साथ मिलकर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. फिलहाल चंदन फरार है और पुलिस मनीष की खोजबीन कर रही है."- रवि भूषण सिंह, कंकड़बाग थाना प्रभारी



विकास की गलती के कारण ही गई छोटू की जानः वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक छोटू की प्रेमिका बताती है कि सोमवार को वह कॉलेज गई हुई थी और अचानक कॉलेज से घर आने के बाद उसे इस मामले की जानकारी हुई. हालांकि सोमवार को भी मृतक छोटू और उसकी प्रेमिका में हुई बातचीत की जानकारी देते हुए उसने बताया कि सोमवार को बातचीत के हवाले से बताया कि छोटू ने बताया था कि विकास ने उसे डीजे बजाने के लिए बुलाया था. उसने आगो कहा कि कहीं न कहीं विकास की गलती के कारण ही छोटू की जान गई.

7 दिसंबर को छोटू करने वाला था कोर्ट मैरिजः वहीं मृतक छोटू के घर पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को उसकी मां ने बताया कि छोटू और उसके प्रेमिका का संबंध पिछले दो सालों से था. और इसी साल दिसंबर के 7 तारीख को छोटू के जन्मदिन के दिन ही दोनों कोर्ट मैरिज करने वाले थे. हालांकि छोटू के परिजन मंदिर में दोनों की शादी का दवाब बना रहे थे और इस दौरान छोटू के दोस्त विकास ने डीजे चलाने के बहाने से उसे शनिवार की शाम घर से बुलाया और साजिश के तहत विकास ने चंदन के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-3 बच्चों की मां से प्यार करना युवक को पड़ा महंगा, पति के साथ मिलकर ब्वॉयफ्रेंड को घर के आंगन में दफनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.