पटना : कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील की है. पीएम ने कहा है कि दीप जलाकर लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करें. बिहार बीजेपी ने पीएम के फैसले का स्वागत किया है.
लोग दीप जलाकर एकजुटता दिखाएं
देश कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर 130 करोड़ जनता से सहयोग मांगा है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 5 अप्रैल को लोग दीप जलाकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाएं. प्रधानमंत्री की इस अपील का बिहार बीजेपी ने स्वागत किया है.
तबलीगी जमात ने कोरोना की लड़ाई को किया कमजोर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से जो अपील की है, उसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी निराशावादी हैं, इसलिए वे नकारात्मक बातें करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के रवैये के चलते को कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हुई है.