पटनाः पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में हमारे देश के नर्स, डॉक्टर पुलिस कर्मी और सफाईकर्मी लगातार देश की सेवा में लगे हुए है. वहीं नर्सें मरीजों की सेवा कर अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मना रही है. हम आपको बता दें कि दुनिया कि पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल का आज 200 वीं जयंती है. उनकी जयंती पूरे विश्व की नर्सें कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की सेवा करके मना रहीं हैं.
अंतरराष्ट्रीय नर्स डे
इस अंतरराष्ट्रीय नर्स डे के दिन ईटीवी राजधानी पटना के गार्डियन हॉस्पिटल में नर्सों की राय लेने पहुंचा, तो उन लोगों ने बताया कि हमारा एक ही मकसद है पूरे विश्व से कोविड-19 को समाप्त करना. वहीं, गार्डियन हॉस्पिटल में तैनात नर्स गुड़िया बताती है कि वैसे तो हमारे लिए हर दिन महत्वपूर्ण होता है. लेकिन आज का दिन हमारे लिए विशेष महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के दौर में पूरी दुनिया कोविड-19 से जूझ रही है, यदि आज के दिन कोविड-19 समाप्त हो जाता है, तो इससे बड़ा हमारे लिए कोई दिन नहीं हो सकता. हम उस दिन का ही इंतजार कर रहे हैं कि जब कोविड-19 समाप्त हो जाए तो हम सेलिब्रेशन अच्छे से करें.
परिवार से बड़ा समाज
कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों मे लगी दिन रात नर्सें परिवार की परवाह किए बिना ही अपनी सेवा दें रही है. इन लोगों का कहना है कि परिवार से बड़ा समाज होता है. समाज का देखभाल करना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है. इसलिए हम अपने फर्ज को पूरा करते हुए काम कर रहे हैं, क्योंकि हमारा देश सुरक्षित है, तभी हम सुरक्षित रहेंगे और हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा.