पटना: राजधानी में पटना एम्स की नर्स ने खुदकुशी कर ली (Patna AIIMS nurse commits suicide) है. एम्स में कार्यरत उषा रानी लकड़ा ने अपने कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. झारखंड के गुमला की रहने वाली उषा वाल्मी वृंदावन कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी. उसके कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना के हॉस्पिटल में नशीला इंजेक्शन लगाकर नर्स ने की आत्महत्या, बाथरूम में घंटों पड़ी रही लाश
पटना एम्स की नर्स ने आत्महत्या की: बताया जाता है कि मृतक उषा रानी पिछले कुछ सालों से फुलवारी शरीफ के वृंदावन कॉलोनी में रह रही थी. सोमवार दोपहर फुलवारी शरीफ पुलिस को सूचना मिली कि उषा रानी लकड़ा पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कमरे से बरामद सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है, "सॉरी मां, सॉरी बाबा, मेरे मरने का कारण सिर्फ अमित टोप्पो है, सन ऑफ शीतल टोप्पो."
इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने दो बच्चों की मां से रचाई शादी, घर में शुरू हुआ कलह तो उठाया ये खौफनाक कदम
छानबीन में जुटी पुलिस: मृतक उषा रानी लकड़ा गुमला जिले के ग्राम चेटर टुकु टोली की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम बिलचूस लकड़ा है. वह पटना एम्स में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नर्स का काम करती थी. फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष ने बताया कि उषा पटना एम्स में नर्स थी. छानबीन से पता चला है कि वह किसी अमित टोप्पो से प्यार करती थी. उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें...परिवारिक कलह से परेशान होकर युवक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस