पटना: बिहार में बस सेवा बहाल होते ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ गई है. आईजीआईएमएस में सभी विभाग खुले हुए हैं और सभी विभाग में लगातार डॉक्टर मरीजों का इलाज भी कर रहे हैं. संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि अब हम लोग अनलॉक के तरफ बढ़ रहे हैं. इस वजह से बिहार के अन्य जिलों से बड़ी तादाद में मरीज इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंच रहे हैं.
मनीष मंडल ने कहा कि बस सेवा बंद रहने के वजह से निश्चित तौर पर यहां कम मरीज पहुंच रहे थे. लेकिन कोरोना संक्रमण काल में भी आईजीआईएमएस में लगातार इलाज किया जा रहा था. बस सेवा शुरू होने के बाद अचानक मरीजों की संख्या बढ़ गई है. अभी सभी विभागों में लगातार इलाज चल रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का काल है. सोशल डिस्टेंस का पालन लोगों को इस दौरान करनी चाहिए.
'लॉकडाउन से मरीज हुए थे प्रभावित'
अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि कोविड के आलावे भी कई अन्य बीमारी हैं, जिससे लोग परेशान रहते है. हमारा संस्थान लगातार अन्य बीमारियों का इलाज कर रहा है. सभी विभाग में लगातार मरीज देखे जा रहे हैं. अब वैसे मरीज भी पहुंच रहे हैं, जो लॉकडाउन के समय मे इलाज के लिए नहीं आ पा रहे थे. उन्होंने दावा किया कि सभी विभाग में लगातार इलाज किया जा रहा है. मरीजो को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी प्रबंधन ने व्यवस्था कर रखी है.