ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना की रफ्तार: 24 घंटे में मिले 1135 मरीज, 10 की मौत - patna news

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले दो दिनों में 1502 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि राजद नेता सहित 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:56 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को मिलाकर प्रदेश में 1502 नए पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,135 के ठीक होने के दावे स्वास्थ्य विभाग ने किए हैं. अब तक 19,876 लोग महामारी को पराजित करने में सफल हुए हैं. जबकि कुल 198 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले दो दिनों में राजद नेता समेत 10 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. इधर, भागलपुर की कमिश्नर वंदना किन्नी जो पिछले सात दिनों में होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहीं थी, उनकी तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर से पटना रेफर किया गया है.

बीते दिनों के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया कि 20 जुलाई को प्रदेश में हुई जांच में 730 पॉजिटिव और 21 जुलाई को जांच में 772 पॉजिटव मिले हैं. 1,502 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,066 हो गई है.

रिकवरी दर में मामूली वृद्धि
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1,135 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रिकवरी दर में सुधार आया है. मंगलवार को प्रदेश में रिकवरी दर 65.61 थी जो बढ़कर 66.11 हो गई है.

बढ़ रही जांच की क्षमता
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में ऑन डिमांड जांच शुरू कर दी गई है. पिछले 24 घंटे में 10,159 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 40,9,088 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 7.34 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

राजद नेता समेत 10 की मौत
बुधवार को भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को 11 लोगों की मौत के बाद बुधवार को राजद नेता समेत 10 लोगों की मौत हो गई. आज महामारी से पटना, भागलपुर में दो जबकि अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास और सारण में एक-एक मौत हुई है. बक्सर में पहली बार महामारी से किसी की मौत हुई है. अब तक 220 लोग असमय मौत के शिकार हुए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जो लोग अब तक मरे हैं उनमें अधिकांश कई गंभीर बीमारियों से पूर्व से ही ग्रसित थे.

पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 और 21 जुलाई को मिलाकर प्रदेश में 1502 नए पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,135 के ठीक होने के दावे स्वास्थ्य विभाग ने किए हैं. अब तक 19,876 लोग महामारी को पराजित करने में सफल हुए हैं. जबकि कुल 198 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले दो दिनों में राजद नेता समेत 10 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. इधर, भागलपुर की कमिश्नर वंदना किन्नी जो पिछले सात दिनों में होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहीं थी, उनकी तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर से पटना रेफर किया गया है.

बीते दिनों के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया कि 20 जुलाई को प्रदेश में हुई जांच में 730 पॉजिटिव और 21 जुलाई को जांच में 772 पॉजिटव मिले हैं. 1,502 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,066 हो गई है.

रिकवरी दर में मामूली वृद्धि
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1,135 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रिकवरी दर में सुधार आया है. मंगलवार को प्रदेश में रिकवरी दर 65.61 थी जो बढ़कर 66.11 हो गई है.

बढ़ रही जांच की क्षमता
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में ऑन डिमांड जांच शुरू कर दी गई है. पिछले 24 घंटे में 10,159 सैंपल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 40,9,088 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 7.34 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

राजद नेता समेत 10 की मौत
बुधवार को भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का सिलसिला जारी रहा. मंगलवार को 11 लोगों की मौत के बाद बुधवार को राजद नेता समेत 10 लोगों की मौत हो गई. आज महामारी से पटना, भागलपुर में दो जबकि अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास और सारण में एक-एक मौत हुई है. बक्सर में पहली बार महामारी से किसी की मौत हुई है. अब तक 220 लोग असमय मौत के शिकार हुए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जो लोग अब तक मरे हैं उनमें अधिकांश कई गंभीर बीमारियों से पूर्व से ही ग्रसित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.