पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद आंकड़ा 724 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी मामलों की पुष्टि की. पटना में 8 संक्रमित मामले की पुष्टि हुई. जबकि नवादा में 2 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. पूरे बिहार में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 724 पहुंच गई है.
पटना के बीएमपी-14 के 8 जवान संक्रमित
राजधानी पटना स्थित बीएमपी 14 के 8 जवान संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमितों की उम्र क्रमश: 50, 34, 33, 24, 39, 45, 36 और 26 साल है. नावादा में सोमवार को पाए गए संक्रमित मरीज में से एक हिसुआ का है. जबकि दूसरा सिरदला का निवासी है. दोनों की उम्र क्रमश: 31 और 30 साल है.
नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के बीच समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि आपदा राहत केंद्र से 72,000 लोग लाभान्वित हुए हैं. इसके अतिरिक्त क्वारंटीन सेंटर की संख्या भी बढ़कर 3474 हो गई है.