ETV Bharat / state

NTPC बाढ़ में रिकॉर्ड 100.16% PLF बिजली का उत्पादन, टूटा 38 साल का रिकॉर्ड - एनटीपीसी बिजली उत्पादन

एनटीपीसी बाढ़ परियोजना में 19 मार्च को रिकॉर्ड 100.16% पीएलएफ के साथ 31.73 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया. इससे पहले 18 मार्च को 31.53 मिलियन यूनिट उत्पादन के साथ परियोजना ने रिकॉर्ड उत्पादन किया था.

Barh NTPC
एनटीपीसी बाढ़ परियोजना
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 6:52 PM IST

पटना: एनटीपीसी बाढ़ परियोजना ने शुक्रवार को अब तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन हासिल किया. परियोजना में 19 मार्च को रिकॉर्ड 100.16% पीएलएफ के साथ 31.73 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया. इससे पहले 18 मार्च को 31.53 मिलियन यूनिट उत्पादन के साथ परियोजना ने रिकॉर्ड उत्पादन किया था.

यह भी पढ़ें- मास्क पर ज्ञान दे रहे थे सुशील मोदी, खुद उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

टूटा 38 साल का रिकॉर्ड
पिछले दिनों में परियोजना से कुशल संचालन और स्थायी विद्युत मांग के चलते बिजली उत्पादन के नए रिकॉर्ड देखने को मिले हैं. एनटीपीसी समूह के सकल उत्पादन के आंकड़े देखें तो इसी प्रकार के नए रिकॉर्ड हासिल हुए हैं. 18 और 19 मार्च को कंपनी ने लगातार 1182.65 और 1192.19 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर अपने संचालन के 38 वर्ष के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

बाढ़ में चल रही 660 मेगावॉट की दो इकाई
​एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है. यह भारत की करीब एक चौथाई विद्युत मांग को पूरा कर रही है. बाढ़ परियोजना, एनटीपीसी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसमें इस समय 660 मेगावॉट की दो ईकाइयां संचालित हैं. इनसे बिहार और अन्य राज्यों तक निर्बाध रूप से बिजली पहुंचाई जा रही है.

सभी ईकाइयों के वाणिज्यिकरण के बाद परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 3300 मेगावॉट हो जाएगी. परियोजना के कार्यकारी निदेशक प्रेम प्रकाश ने कहा "तीसरी यूनिट का ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन हासिल कर लिया गया है. इससे जल्द ही देश को 660 मेगावॉट बिजली की सौगात मिलने वाली है."

पटना: एनटीपीसी बाढ़ परियोजना ने शुक्रवार को अब तक का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन हासिल किया. परियोजना में 19 मार्च को रिकॉर्ड 100.16% पीएलएफ के साथ 31.73 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया. इससे पहले 18 मार्च को 31.53 मिलियन यूनिट उत्पादन के साथ परियोजना ने रिकॉर्ड उत्पादन किया था.

यह भी पढ़ें- मास्क पर ज्ञान दे रहे थे सुशील मोदी, खुद उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

टूटा 38 साल का रिकॉर्ड
पिछले दिनों में परियोजना से कुशल संचालन और स्थायी विद्युत मांग के चलते बिजली उत्पादन के नए रिकॉर्ड देखने को मिले हैं. एनटीपीसी समूह के सकल उत्पादन के आंकड़े देखें तो इसी प्रकार के नए रिकॉर्ड हासिल हुए हैं. 18 और 19 मार्च को कंपनी ने लगातार 1182.65 और 1192.19 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर अपने संचालन के 38 वर्ष के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

बाढ़ में चल रही 660 मेगावॉट की दो इकाई
​एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है. यह भारत की करीब एक चौथाई विद्युत मांग को पूरा कर रही है. बाढ़ परियोजना, एनटीपीसी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसमें इस समय 660 मेगावॉट की दो ईकाइयां संचालित हैं. इनसे बिहार और अन्य राज्यों तक निर्बाध रूप से बिजली पहुंचाई जा रही है.

सभी ईकाइयों के वाणिज्यिकरण के बाद परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 3300 मेगावॉट हो जाएगी. परियोजना के कार्यकारी निदेशक प्रेम प्रकाश ने कहा "तीसरी यूनिट का ग्रिड सिंक्रोनाइजेशन हासिल कर लिया गया है. इससे जल्द ही देश को 660 मेगावॉट बिजली की सौगात मिलने वाली है."

Last Updated : Mar 20, 2021, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.