ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू, 8 सितंबर तक भरे जाएंगे पर्चे - पहले चरण का पंचायत चुनाव 2021 कार्यक्रम

बिहार में पंचायत चुनाव के लिए आज से पहले चरण का नामांकन शुरू हो गया है. प्रथम चरण में 10 जिलों के 11 प्रखंडों में चुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी हो गई है. 8 सितंबर तक पर्चे भरे जाएंगे, पढ़ें पूरी खबर-

नामांकन की प्रक्रिया जारी
बिहार पंचायत चुनाव 2021
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 1:52 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 2:39 PM IST

पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. पहले चरण का नामांकन 8 सितंबर तक चलेगा. नामांकन दाखिल करने के तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जो कि 11 सितंबर तक होगी और 13 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए 10 जिलों में 2119 बूथ स्थापित किए गए हैं. 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: नए बदलावों से मतदाता होंगे रू-ब-रू, बुधवार से 'जागरुकता' अभियान की शुरुआत

पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पद मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे. पंचायत चुनाव 11 चरणों में किया जा रहा है. जिसकी नामाकंन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है और ये 8 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच आयोग के द्वारा 11 सितंबर तक हर हाल में कर ली जाएगी. साथ ही प्रत्याशी 13 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

देखें रिपोर्ट.

'बिहार के 10 जिलों के 11 प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव होना है. नामांकन की प्रक्रिया आज से जारी है. पहली बार ईवीएम से 4 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा.' -मुकेश कुमार सिन्हा, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बिहार

बता दें कि रोहतास जिले के दावत और संझौली प्रखंड, कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर, औरंगाबाद जिले का मुख्य प्रखंड, जहानाबाद का काको, अरवल के सोनभद्र और वंशी सूर्यपुर, मुंगेर जिले का तारापुर, जमुई जिले के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में चुनाव होने हैं. इन सभी जगहों पर 24 सितंबर को चुनाव होने हैं.

इस दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 26 और 27 सितंबर को मतगणना होगी. उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी कमर कसे हुए हैं. चुनावी मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशी इस बार भी पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. आयोग के अनुसार नाम वापसी के बाद जितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच जाएंगे उन्हें उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.

पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. पहले चरण का नामांकन 8 सितंबर तक चलेगा. नामांकन दाखिल करने के तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जो कि 11 सितंबर तक होगी और 13 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए 10 जिलों में 2119 बूथ स्थापित किए गए हैं. 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: नए बदलावों से मतदाता होंगे रू-ब-रू, बुधवार से 'जागरुकता' अभियान की शुरुआत

पहले चरण के चुनाव के लिए सभी पद मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य नामांकन करेंगे. पंचायत चुनाव 11 चरणों में किया जा रहा है. जिसकी नामाकंन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो चुकी है और ये 8 सितंबर तक चलेगी. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच आयोग के द्वारा 11 सितंबर तक हर हाल में कर ली जाएगी. साथ ही प्रत्याशी 13 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.

देखें रिपोर्ट.

'बिहार के 10 जिलों के 11 प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव होना है. नामांकन की प्रक्रिया आज से जारी है. पहली बार ईवीएम से 4 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. जिसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा.' -मुकेश कुमार सिन्हा, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बिहार

बता दें कि रोहतास जिले के दावत और संझौली प्रखंड, कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड, नवादा जिले के गोविंदपुर, औरंगाबाद जिले का मुख्य प्रखंड, जहानाबाद का काको, अरवल के सोनभद्र और वंशी सूर्यपुर, मुंगेर जिले का तारापुर, जमुई जिले के सिकंदरा और बांका जिले के धोरैया प्रखंड में चुनाव होने हैं. इन सभी जगहों पर 24 सितंबर को चुनाव होने हैं.

इस दौरान मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 26 और 27 सितंबर को मतगणना होगी. उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी कमर कसे हुए हैं. चुनावी मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशी इस बार भी पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. आयोग के अनुसार नाम वापसी के बाद जितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में बच जाएंगे उन्हें उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 2, 2021, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.