पटना: दानापुर प्रखंड के पैक्सों में आगामी 15 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया. नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. नामांकन के अंतिम दिन 8 अध्यक्ष और 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
ये भी पढ़ें- पैक्स चुनाव: अंतिम दिन नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़, घोड़े पर सवार होकर आए विजय
'जमालुद्दीनचक से योगेन्द्र राय पुरानीपानापुर से घनश्याम राय को र्निविरोध चुना जाना तय हो गया है. इन दो पैक्सों से अध्यक्ष पद के लिए एक-एक ही प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, कोथवां पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं किया है'.- दीपक कुमार चौधरी, सहायक निर्वाची अधिकारी
नामांकन का पर्चा दाखिल
जानकारी के मुताबिक नामांकन के अंतिम दिन हेतनपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए इंद्रदेव राय, जमालुद्दीनचक पंचायत से पैक्स अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, पुरानीपानापुर पंचायत से घनश्याम राय, लखनीबिगहा पंचायत से संजय कुमार, आरती देवी, मोनू कुमार, सोनू कुमार और चंद्रशेखर राय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. कार्यकारिणी पद के लिए हेतनपुर से तीन, लखनीबिगहा से दो, जमालुद्दीनचक से दो, पुरानीपानापुर से दस कोथवां पंचायत से सात लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. पुरानी पानापुर से तीसरी बार घनश्याम राय और लखनीबिगहा से संजय कुमार ने पैक्स अध्यक्ष के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.