ETV Bharat / state

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की संस्था J-PAL ने किया कमाल - ई गवर्नेंस

जे-पाल ने राज्य में मनरेगा लागू करने में ई-गवर्नेंस की भूमिका का भी आकलन किया था. इस टीम में जे-पाल के दोनों सदस्य अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्टर डुफलो शामिल थे.

अभिजीत बनर्जी
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 3:35 PM IST

पटनाः इस साल अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का बिहार से पुराना रिश्ता रहा है. प्रदेश में जीविका परियोजना की सफलता में जे-पाल का बड़ा हाथ है. यह संस्था दुनिया के लगभग 50 से ज्यादा दफ्तरों में काम करती है. यहां जिले के एक छोटे से घर में जे-पाल का दफ्तर चलता है. इस भवन के दो कमरे में चलने वाले जे-पाल यानी (अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब) के संस्थापक अभिजीत बनर्जी है.

बेहतर जीविकोपार्जन उपलब्ध कराने में सहायक
जे-पाल संस्था के बिहार-ओड़िशा के रिसर्च मैनेजर रश्मि भट्ट ने बताया कि बिहार में हमारा काम मुख्य रूप से आजीविका मिशन के साथ काम करना रहा है. यह नया प्रोजेक्ट राज्य के ऊर्जा विभाग के साथ भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि जे-पाल राज्य के सभी 38 जिलों में जीविका मिशन के जरिए गरीब समुदाय के लोगों को बेहतर जीविकोपार्जन उपलब्ध कराने का काम कर रहा है. बिहार सरकार ने पिछले साल से जीविका मिशन के जरिये जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत की है.

Patna
पटना में जे-पाल संस्था का दफ्तर

ई-गवर्नेंस की भूमिका का आकलन
संस्था से जुड़े अधिकारी ने बताया कि बिहार में बिजली से गरीबी पर क्या असर पड़ा है. इस पर भी हम काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले जे-पाल ने राज्य में मनरेगा लागू करने में ई-गवर्नेंस की भूमिका का भी आकलन किया था. इस टीम में जे-पाल के दोनों सदस्य अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्टर डुफलो शामिल थे. आकलन में पता चला था कि ई-गवर्नेंस के कारण मनरेगा के भ्रष्टाचार में कमी आई है.

देखें पूरि रिपोर्ट

जीविका के जरिए लाखों महिलाओं को स्वरोजगार
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में जीविका की परियोजना प्रबंधक महुआ रॉय चौधरी ने कहा कि जे-पाल के साथ मिलकर जीविका बिहार में अच्छा काम कर रहा है. संस्था के रिसर्च से जीविका को अपना टारगेट अचीव करने में काफी सफलता मिली है. जीविका मिशन के जरिए लाखों महिलाएं स्वरोजगार कर अपना घर चला रही हैं. संस्था बिहार के सबसे सफल योजनाओं में से एक है. हालांकि यह संस्था और इससे जुड़े लोग नहीं चाहते कि इन्हें बहुत ज्यादा प्रकाश में लाया जाए. जिससे संस्था के लोग सही तरिके से अपना रिसर्च कर सके.

पटनाः इस साल अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का बिहार से पुराना रिश्ता रहा है. प्रदेश में जीविका परियोजना की सफलता में जे-पाल का बड़ा हाथ है. यह संस्था दुनिया के लगभग 50 से ज्यादा दफ्तरों में काम करती है. यहां जिले के एक छोटे से घर में जे-पाल का दफ्तर चलता है. इस भवन के दो कमरे में चलने वाले जे-पाल यानी (अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब) के संस्थापक अभिजीत बनर्जी है.

बेहतर जीविकोपार्जन उपलब्ध कराने में सहायक
जे-पाल संस्था के बिहार-ओड़िशा के रिसर्च मैनेजर रश्मि भट्ट ने बताया कि बिहार में हमारा काम मुख्य रूप से आजीविका मिशन के साथ काम करना रहा है. यह नया प्रोजेक्ट राज्य के ऊर्जा विभाग के साथ भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि जे-पाल राज्य के सभी 38 जिलों में जीविका मिशन के जरिए गरीब समुदाय के लोगों को बेहतर जीविकोपार्जन उपलब्ध कराने का काम कर रहा है. बिहार सरकार ने पिछले साल से जीविका मिशन के जरिये जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत की है.

Patna
पटना में जे-पाल संस्था का दफ्तर

ई-गवर्नेंस की भूमिका का आकलन
संस्था से जुड़े अधिकारी ने बताया कि बिहार में बिजली से गरीबी पर क्या असर पड़ा है. इस पर भी हम काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले जे-पाल ने राज्य में मनरेगा लागू करने में ई-गवर्नेंस की भूमिका का भी आकलन किया था. इस टीम में जे-पाल के दोनों सदस्य अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्टर डुफलो शामिल थे. आकलन में पता चला था कि ई-गवर्नेंस के कारण मनरेगा के भ्रष्टाचार में कमी आई है.

देखें पूरि रिपोर्ट

जीविका के जरिए लाखों महिलाओं को स्वरोजगार
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में जीविका की परियोजना प्रबंधक महुआ रॉय चौधरी ने कहा कि जे-पाल के साथ मिलकर जीविका बिहार में अच्छा काम कर रहा है. संस्था के रिसर्च से जीविका को अपना टारगेट अचीव करने में काफी सफलता मिली है. जीविका मिशन के जरिए लाखों महिलाएं स्वरोजगार कर अपना घर चला रही हैं. संस्था बिहार के सबसे सफल योजनाओं में से एक है. हालांकि यह संस्था और इससे जुड़े लोग नहीं चाहते कि इन्हें बहुत ज्यादा प्रकाश में लाया जाए. जिससे संस्था के लोग सही तरिके से अपना रिसर्च कर सके.

Intro:अभिजीत बनर्जी ने इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका बिहार से भी एक बड़ा कनेक्शन है। बिहार में जीविका की सफलता में एक बड़ा हाथ है जे पाल का। जे पाल वह संस्था है जिसकी स्थापना की थी अभिजीत बनर्जी ने। खास रिपोर्ट


Body:पटना के पाटलिपुत्र में एक छोटे से घर में चलता है जे पाल का दफ्तर। यहां आसपास के लोगों को भी जानकारी नहीं कि इस दफ्तर में क्या काम होता है। आपको बता दें कि यह वह दफ्तर है जहां से जुड़े अभिजीत बनर्जी को इस साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला है। इस भवन के दो कमरे में चलने वाले जे पाल यानी अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब के संस्थापक हैं अभिजीत बनर्जी। इस संस्था के दुनिया भर में 50 से ज्यादा दफ्तर हैं और भारत में जे पाल की मौजूदगी है।
जे पाल के बिहार ओडिशा की रिहर्च मैनेजर रश्मि भट्ट ने बताया कि बिहार में मुख्य रूप से जे पाल आजीविका मिशन के साथ काम कर रहा है और नया प्रोजेक्ट बिहार के ऊर्जा विभाग के साथ भी चल रहा है। बिहार के सभी 38 जिलों में पिछले साल से जीविका मिशन के जरिए जेपाल गरीब समुदाय के लोगों के साथ जोड़कर उन्हें किस तरह बेहतर जीविकोपार्जन उपलब्ध कराया जाए इस ओर काम कर रहा है।
जे पाल से जुड़े अधिकारी ने बताया कि बिहार में बिजली से गरीबी पर क्या असर पड़ा है इस पर भी हम काम कर रहे हैं। इसके पहले जयपाल ने बिहार में मनरेगा लागू करने में ई-गवर्नेंस की भूमिका का भी आकलन किया था। इस टीम में जे पाल के दोनों सदस्य अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्टर डुफलो शामिल थे। आकलन में पता चला कि ई गवर्नेंस के कारण मनरेगा के भ्रष्टाचार में कमी आई है।
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में जीविका की परियोजना प्रबंधक महुआ रॉय चौधरी ने कहा कि जे पाल के साथ मिलकर जीविका बिहार में अच्छा काम कर रही है। जेपाल के रिसर्च से जीविका को अपना टारगेट अचीव करने में काफी सफलता मिली है। बिहार में जीविका मिशन के जरिए लाखों महिलाएं स्वरोजगार कर रही हैं और अपना घर भी चला रही हैं। जीविका बिहार के सबसे सफल प्रोजेक्ट्स में से एक है। ऐसे में जे पाल के बिहार में उपलब्धि से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि यह संस्था और इससे जुड़े लोग नहीं चाहते कि इन्हें बहुत ज्यादा लाइमलाइट में लाया जाए ताकि यह लोग शांति से अपना रिसर्च कर सकें।


Conclusion:एक्सक्लुसिव स्टोरी
Last Updated : Nov 1, 2019, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.