पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रसताव खारिज हो गया. जिससे उनकी कुर्सी बरकरार रह गई है. दरअसल बिते 1 जनवरी को 9 पंचायत समिति सदस्यों ने मसौढ़ी के प्रखंड प्रमुख सद्दाम हुसैन और उप प्रमुख पंकज कुमार सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसको लेकर एक विशेष बैठक गुरुवार को की गई.
मसौढ़ी में अविश्वास प्रस्ताव खारिज: बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश पर दंडाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता परवीन कुंदन मौजूद रहे. अविश्वास प्रस्ताव सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चली लेकिन इस दौरान एक भी पंचायत समिति सदस्य इस बैठक में शामिल नहीं हुए, यहां तक कि जिन पंचायत समितियां ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था वह भी नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद 2 बजे बीडीओ अमरेश कुमार सिंह ने प्रस्ताव खारिज कर दिया.
समर्थकों में उत्साह: दोनों के अपने पद पर बने रहने से समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए खूब नारेबाजी की. वहीं फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं कार्यकाल बना रहने से प्रमुख और उप प्रमुख में भी खुशी है. उन्होंने कहा कि वे अपना काम बखूबी कर पंचायत का विकास करेंगे.
"मेरे खिलाफ 26 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन एक भी पंचायत समिति उपस्थित नहीं हुए. एक बार फिर से सर्व सहमति से हमने कार्यभार संभाला है, पूरे पंचायत समिति के लिए पंचायत में विकास जरूर करेंगे"- सद्दाम हुसैन, प्रखंड प्रमुख
"हमलोग अच्छा काम किए हैं. इसलिए फिर से भरोसा जताया गया है. जीत के लिए मसौढ़ी वासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरी कोशिश रहेगी कि पंचायत के विकास के लिए पूरा काम करूं."- पंकज कुमार सिंह, उप प्रमुख
पढ़ें: मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास, BDC के सदस्यों ने BDO के समक्ष दिया प्रस्ताव