पटना: पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब पर हुए पत्थरबाजी को लेकर राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा पाकिस्तान में सिर्फ हिंसा होती है.
नित्यानन्द राय ने कहा कि पाकिस्तान के स्वभाव में ही हिंसा है. दूसरे धर्मों के लिए उसमें अनादर भरा हुआ है. पाकिस्तान में ऊपर से नीचे तक हिंसा के बढ़ावा देने वाले लोग भरे हुए हैं. वहां लोगों को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जाता है. इसका ताजा उदाहरण ननकाना साहिब में हुई घटना है.
ये भी पढ़ें: RLSP की मानव श्रृंखला: कुशवाहा ने किया आह्वान- 'शिक्षा का अधिकार, इसलिए कतार'
'पाक करे कार्रवाई'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने ननकाना साहिब को सम्मान दिया. दुनिया भर से सिख श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के उपद्रवियों ने घिनौनी काम किया है. पाकिस्तान सरकार को वैसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.