पटनाः जदयू की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए. उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भी दिल्ली गए हैं. दिल्ली में जदयू के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक है और बैठक के बाद ही यह तय होगा कि कौन-कौन सांसद केंद्र में मंत्री बनेंगे.
सांसद कहकशा परवीन की भी चर्चा
सूत्रों के अनुसार जो खबरें आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि आरसीपी सिंह और ललन सिंह मंत्री बनाए जा सकते हैं. साथ ही अगर अल्पसंख्यक कोटे की हम बात करें तो राज्यसभा से जदयू की सांसद कहकशा परवीन का नाम भी आगे है. उधर बीजेपी में भी जातीय समीकरण साधकर मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
पिछड़े समाज से भी बनेंगे मंत्री
आपको बता दें कि अति पिछड़ा समाज से भी मंत्री के लिए मांग की जा रही है. जदयू से अति पिछड़ा सांसद काफी संख्या में जीत कर आए हैं और जिस तरह से बिहार में अति पिछड़ों का वोट लेने में जदयू सबसे आगे रहा है, निश्चित तौर पर इस समाज से भी एक मंत्री बनाए जा सकते हैं.
किसके नाम पर लगेगी मुहर?
अब देखना यह है कि दिल्ली में जो जदयू की बैठक है उसमें किन-किन सांसदों के नाम पर मुहर लगती है. खास कर समाज के किस वर्ग से कौन-कौन मंत्री बनाए जा सकते हैं. फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है.