पटना: बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. यह महज एक तारीख भर नहीं है, बल्कि यह हमें एहसास दिलाता है कि बिहार का अतीत और संस्कृति कितना महान है. इसे व्यापक तौर पर मनाने की परंपरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2010 से शुरू करवाई थी.
2010 से बिहार दिवस की परंपरा
वैसे तो आजादी के बाद से हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता रहा है. लेकिन इसे बड़े स्तर पर समारोह के तौर पर मनाने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. दरअसल बिहार दिवस मनाने की परंपरा साल 2010 से आरंभ हुई थी. उन्होंने पहली बार पटना स्थित ऐतिहासिक गांधी में 22 मार्च 2010 को प्रथम बिहार दिवस के रुप में भव्य समारोह का आयोजन करवाया था. तब से हर साल इस तारीख को तमाम जगहों पर सरकारी स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजित होता है.
बिहार दिवस पर कार्यक्रम
बिहार डे के मौके पर प्रदेश में सरकारी छुट्टी होती है. स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर सभी बंद होते हैं. स्कूलों में बिहार डे से 2-3 दिन पहले से पारंपरिक कार्यक्रम किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में बिहार और उसकी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
विदेशों में भी बिहार डे का जश्न
आपको ये जानकर सुखद एहसास होगा कि बिहार दिवस न सिर्फ बिहार में ही, बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में भी मनाया जाता है. स्कॉटलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बहरीन, कतर, त्रिनिदाद एंड टोबागो, मॉरिशस और यू. एस. समेत कई देशों में बिहार डे मनाया जाता है.