पटनाः सोमवार को ईद के मौके पर सीएम नीतीश कुमार फुलवारी शरीफ स्थित प्रसिद्ध खानकाह पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही सूबे में अमन चैन रहे इसकी कामना की.
यहां सीएम ने खानकाह के पीर सज्जादानशी मौलाना अयातुल्लाह कादरी से भी मुलाकात की और ईद की बधाई दी. साथ ही खानकाह के विकास पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर फुलवारीशरीफ पहुंचे सीएम आम लोगों से भी गले मिले और उन्हें ईद उल फितर की बधाई दी. इस मौके पर पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव, स्थानीय विधायक श्याम रजक और नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम मौजूद थे.
इमारतें सरिया पहुंचे नीतीश
खानकाह के बाद मुख्यमंत्री इमारतें सरिया पहुंचे और वहां ईद की सेवईयां खाई और इमारत के नाजिम मौलाना शिबली काशमी से मुलाकात कर उन्हें भी ईद की बधाई दी. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फुलवारी शरीफ के खानकाह में वो पिछले 15 सालों से आ रहे हैं. हर बार वह ईद के मौके पर समाज में भाईचारा हो इसकी कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी धर्म के मानने वाले लोग हो, सभी आपसी भाईचारे के साथ प्रेम पूर्वक समाज में रहे.
प्रेम और सद्भाव की अपील
सीएम ने कहा कि समाज को यदि मजबूत करना है तो सभी को एक दूसरे की इज्जत करनी होगी, फिर चाहे वह किसी भी धर्म से आता हो या मानने वाला हो. सीएम ने कहा कि समाज में प्रेम और सद्भाव का माहौल हो यही आज के दिन उनकी कामना है.