ETV Bharat / state

केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश फोटो की मांग की है, यह बात सुनते ही हंसने लगे नीतीश

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो वाली मांग सुनकर नीतीश हंस दिए. सवाल सुनते ही मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज में मीडिया कर्मियों को जवाब दिया. पढ़ें पूरी खबर

बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 5:10 PM IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में हंसते हुए कहा कि- 'कुछ लोग क्या-क्या कहते रहते हैं'. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी पहुंचे हुए थे. यहां पर चित्रगुप्त पूजा थी. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे ये सवाल पूछा था.

पढ़ें- भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल

जब सवाल सुनकर हंसने लगे सीएम नीतीश: मीडिया कर्मी जब सवाल पूछ रहे थे तो सीएम नीतीश के चेहरे से ऐसा लग रहा था जैसे वो पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ हैं. मीडिया कर्मी सवाल दागे जा रहे थे और सीएम नीतीश पूरे प्रकरण को 'सवालों में ही जवाब को आंक' रहे थे. फिर हंसते हुए सवाल की गंभीरता को खत्म करके बोले- 'कुछ लोग तो कुछ का कुछ कहते रहता है'. सीएम नीतीश का ये जवाब सुनकर आसपास खड़े लोगों के साथ मीडिया कर्मी भी हंसने लगे.

केजरीवाल का हिन्दुत्व कार्ड: बता दें कि हिमाचल व गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Kejriwal) ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भारतीय नोट पर गणेश लक्ष्मी की फ़ोटो छापी जाए. इस दौरान उन्होंने तर्क दिया कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा.

''लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है. वहीं, गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं. इसलिए भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगनी चाहिए. इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी. हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन खराब हो चुके नोटों के बदले प्रतिमाह जो नए नोट छपते हैं. उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे.''- अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अंदाज में हंसते हुए कहा कि- 'कुछ लोग क्या-क्या कहते रहते हैं'. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्दनीबाग के ठाकुरबाड़ी पहुंचे हुए थे. यहां पर चित्रगुप्त पूजा थी. इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे ये सवाल पूछा था.

पढ़ें- भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए : अरविंद केजरीवाल

जब सवाल सुनकर हंसने लगे सीएम नीतीश: मीडिया कर्मी जब सवाल पूछ रहे थे तो सीएम नीतीश के चेहरे से ऐसा लग रहा था जैसे वो पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ हैं. मीडिया कर्मी सवाल दागे जा रहे थे और सीएम नीतीश पूरे प्रकरण को 'सवालों में ही जवाब को आंक' रहे थे. फिर हंसते हुए सवाल की गंभीरता को खत्म करके बोले- 'कुछ लोग तो कुछ का कुछ कहते रहता है'. सीएम नीतीश का ये जवाब सुनकर आसपास खड़े लोगों के साथ मीडिया कर्मी भी हंसने लगे.

केजरीवाल का हिन्दुत्व कार्ड: बता दें कि हिमाचल व गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Kejriwal) ने हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि भारतीय नोट पर गणेश लक्ष्मी की फ़ोटो छापी जाए. इस दौरान उन्होंने तर्क दिया कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी और गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा.

''लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है. वहीं, गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं. इसलिए भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगनी चाहिए. इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी. हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन खराब हो चुके नोटों के बदले प्रतिमाह जो नए नोट छपते हैं. उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे.''- अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

Last Updated : Oct 27, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.