पटना: चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को आज हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी. लेकिन नीतीश कुमार को इसकी खबर नहीं मिली. मीडिया ने आज उनसे पूछा कि लालू जी को बेल मिल गयी है, तो उन्होंने कहा कि हमको मालूम नहीं.
मीडिया का सवाल: लालू यादव को बेल मिल गयी है?
सीएम नीतीश का जबाब: 'हमको मालूम नहीं, चलिये, इ सब चीज तो...उनका और कोर्ट का है.....'
समर्थकों में जश्न का माहौल
लालू यादव को बेल मिलने के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. कई नेता पटना स्थित लालू यादव के आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं.आरजेडी अध्यक्ष को बेल मिलने का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी स्वागत किया है. इसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.
क्या है मामला?
बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले देवघर के, 1 चाईबासा, 2 दुमका और 1 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है. जिसमें 3 मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी थी. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वो अब जेल से बाहर आ जाएंगे. फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वे वहीं इलाज करा रहे हैं.