ETV Bharat / state

CM नीतीश की अपील- लॉकडाउन के अनुशासन से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन - समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां संदिग्ध मरीजों का क्षेत्र पता चलता है, वहां सघन अभियान चलाकर कोरोना मरीजों का कांटेक्ट ट्रेस करें. साथ ही जो कॉन्ट्रैक्ट ट्रेस होता है उसकी जांच तुरंत कराई जाए.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 10:48 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग लॉक डाउन के पालन में अनुशासन बनाए रखें. इससे कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना पॉजिटिव वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सतर्कता रखी जाए.

मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के संबंध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा बाजारों में, दुकानों पर, सब्जी मंडी में जहां पर भी लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए जा रहे हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिवान के साथ जिन क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक मिल रही है, वहां विशेष निगरानी और सतर्कता बनाए रखें. उन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर प्रोटोकॉल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

स्क्रीनिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया करें तेज
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां संदिग्ध मरीजों का क्षेत्र पता चलता है, वहां सघन अभियान चलाकर कोरोना मरीजों का कांटेक्ट ट्रेस करें. साथ ही जो कॉन्ट्रैक्ट ट्रेस होता है उसकी जांच तुरंत कराई जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्क्रीनिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए.

राशन कार्ड को लेकर दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड के अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करने का भी निर्देश दिया है. जिससे लोगों को समय पर सुविधा मिल सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो लोग क्वॉरेंटाइन हैं तथा आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं उनकी काउंसलिंग भी की जाए.

साथ मिलकर कोरोना को है हराना
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने आश्वासन दिलाया कि खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी. लोग घबराए नहीं, अपने घरों में सुरक्षित रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कठिन समय आया है हम लोगों ने मिलजुल कर मुकाबला किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी सब के सहयोग से कोरोना महामारी से निपटने में सक्षम होंगे.

पटना: कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग लॉक डाउन के पालन में अनुशासन बनाए रखें. इससे कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना पॉजिटिव वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सतर्कता रखी जाए.

मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के संबंध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा बाजारों में, दुकानों पर, सब्जी मंडी में जहां पर भी लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए जा रहे हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिवान के साथ जिन क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अधिक मिल रही है, वहां विशेष निगरानी और सतर्कता बनाए रखें. उन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर प्रोटोकॉल के अनुरूप समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

स्क्रीनिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया करें तेज
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां संदिग्ध मरीजों का क्षेत्र पता चलता है, वहां सघन अभियान चलाकर कोरोना मरीजों का कांटेक्ट ट्रेस करें. साथ ही जो कॉन्ट्रैक्ट ट्रेस होता है उसकी जांच तुरंत कराई जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्क्रीनिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए.

राशन कार्ड को लेकर दिया निर्देश
मुख्यमंत्री ने राशन कार्ड के अस्वीकृत एवं लंबित आवेदनों की पुनः समीक्षा कर नियमानुसार तेजी से उसका समाधान करने का भी निर्देश दिया है. जिससे लोगों को समय पर सुविधा मिल सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो लोग क्वॉरेंटाइन हैं तथा आइसोलेशन सेंटर में रह रहे हैं उनकी काउंसलिंग भी की जाए.

साथ मिलकर कोरोना को है हराना
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने आश्वासन दिलाया कि खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी. लोग घबराए नहीं, अपने घरों में सुरक्षित रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी कठिन समय आया है हम लोगों ने मिलजुल कर मुकाबला किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार भी सब के सहयोग से कोरोना महामारी से निपटने में सक्षम होंगे.

Last Updated : Apr 10, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.