पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर दूसरे दिन भी जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं और जीते हुए सांसदों का अभिनंदन किया.
पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
17 वीं लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को सबसे बड़ी जीत मिली. 40 में 39 सीट एनडीए गठबंधन ने जीता है. इसको लेकर हर तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के जीते हुए सांसदों का अभिनंदन किया.
कार्यकर्ताओं ने PM और CM को दी बधाई
पार्टी कार्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ अपनी खुशी का इजहार किया. पार्टी के युवा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. युवा कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की बदौलत लोगों ने उन पर विश्वास किया है. देश के युवा उनके साथ हैं.