पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्रिसमस के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शान्ति, प्रेम एवं करुणा का है, जो सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिये है. प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि क्रिसमस का पर्व राज्यवासियों में प्रेम, सद्भाव के साथ-साथ सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आयेगा.
पटना में क्रूज पर होगा क्रिसमस सेलिब्रेशनः बता दें कि पटना में इस बार क्रिसमस कुछ अलग अंदाज में मनाने वालों के लिए पर्यटन विभाग ने खास तैयारी की है. दरअसल, पटना के जनार्दन घाट पर लगे क्रूज शिप को क्रिसमस की थीम पर नए अंदाज से सजाया गया है. लोग इस पर गंगा की लहरों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेशन का आनंद ले सकेंगे. पटना वासियों के लिए पहला मौका होगा, जब क्रूज जहाज पर गंगा की सैर करते हुए क्रिसमस मान सकेंगे. क्रूज जहाज को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. जो लोग भी क्रिसमस की पार्टी क्रूज जहाज़ पर करना चाहते हैं, उनको टिकट लेना होगा.
क्यों मनाया जाता है क्रिसमसः 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस मनाया जाता है. प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन के रूप में क्रिसमस प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है, लेकिन इसे हर धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन लोग केक काटकर आनंद उठाते हैं. क्रिसमस के पर्व पर लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाते हैं. रंग-बिरंगी रोशनी और खिलौनों से सजाया जाता है. इस पर्व में लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना में पहली बार गंगा नदी के बीच क्रूज पर होगा क्रिसमस सेलिब्रेशन, खाने-पीने के साथ डांस की भी होगी व्यवस्था