ETV Bharat / state

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुये नीतीश कुमार, वन नेशन-वन इलेक्शन पर हुई चर्चा

कांग्रेस-TMC-SP-BSP समेत कई पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया. वहीं YSR-BJD-TRS जैसी पार्टियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया.

सर्वदलीय बैठक में नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 7:46 PM IST

नई दिल्ली/पटना: देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. संसद में हुई इस बैठक के लिये बुधवार की सुबह ही सीएम दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे. बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों ने इस मुद्दे का समर्थन किया. सीपीआई और सीपीएम के विचार इससे अलग हैं लेकिन उन्होंने भी एक राष्ट्र-एक चुनाव के विचार का विरोध नहीं किया.

आज के सर्वदलीय बैठक के लिये नीतीश कुमार नई दिल्ली स्थित अपने आवास के. कामराज लेन पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उनसे मुलाकात की. बता दें कि जदयू भी वन नेशन वन इलेक्शन की पक्षधर है. वहीं राजद आज के बैठक में शामिल नहीं हुई.

rajnath singh
बैठक के बाद मीडिया से बात करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

कई पार्टियों ने किया बहिष्कार
कांग्रेस-TMC-SP-BSP समेत कई पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया, तो वहीं YSR-BJD-TRS जैसी पार्टियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया. बैठक में एक देश एक चुनाव के अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि 16 जून को हुई नीति आयोग की बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया था और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी.

बिहार एनडीए की अटकलों पर लगा विराम
दूसरी मोदी सरकार में जदयू के शामिल नहीं होने के बाद से बिहार एनडीए में टूट की बात सामने आने लगी थी. लेकिन कई मौकों पर एनडीए के आयोजनों में नीतीश कुमार की उपस्थिती ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी बड़े नेता बिहार में अटूट एनडीए की बात कह चुके हैं और बिहार में एकसाथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात दोहराते रहे हैं.

नई दिल्ली/पटना: देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने को लेकर नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. संसद में हुई इस बैठक के लिये बुधवार की सुबह ही सीएम दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे. बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों ने इस मुद्दे का समर्थन किया. सीपीआई और सीपीएम के विचार इससे अलग हैं लेकिन उन्होंने भी एक राष्ट्र-एक चुनाव के विचार का विरोध नहीं किया.

आज के सर्वदलीय बैठक के लिये नीतीश कुमार नई दिल्ली स्थित अपने आवास के. कामराज लेन पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उनसे मुलाकात की. बता दें कि जदयू भी वन नेशन वन इलेक्शन की पक्षधर है. वहीं राजद आज के बैठक में शामिल नहीं हुई.

rajnath singh
बैठक के बाद मीडिया से बात करते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

कई पार्टियों ने किया बहिष्कार
कांग्रेस-TMC-SP-BSP समेत कई पार्टियों ने इसका बहिष्कार किया, तो वहीं YSR-BJD-TRS जैसी पार्टियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया. बैठक में एक देश एक चुनाव के अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि 16 जून को हुई नीति आयोग की बैठक में भी सीएम नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया था और बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी.

बिहार एनडीए की अटकलों पर लगा विराम
दूसरी मोदी सरकार में जदयू के शामिल नहीं होने के बाद से बिहार एनडीए में टूट की बात सामने आने लगी थी. लेकिन कई मौकों पर एनडीए के आयोजनों में नीतीश कुमार की उपस्थिती ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी बड़े नेता बिहार में अटूट एनडीए की बात कह चुके हैं और बिहार में एकसाथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने की बात दोहराते रहे हैं.

Intro:जम्मू में 2 दिन पहले हुए आतंकी आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए आर्मी के हवलदार अमरजीत सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और जदयू के नेता और सीवान सांसद के पति अजय सिंह ने जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया.


Body:पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने के लिए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे डीआईजी राजेश कुमार सिटी एसपी पीके दास एसएसपी गरिमा मलिक पटना डीएम कुमार रवी मौजूद रहे और जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया. शहीद जवान का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा.


Conclusion:एयरपोर्ट परिसर के स्टेट हैंगर में शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और सलामी दी गई. सही जवान को सलामी देने के बाद विशेष वाहन से जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सिवान भेजा गया.
आपको बता दें कि शहीद जवान अमरजीत सिंह आर्मी में हवलदार की पोस्ट पर थे और वह सिवान जिले के रहने वाले थे. 2 दिनों पूर्व जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में वह शहीद हुए थे उनके साथ आरा के भी 1 जवान शहीद हुए हैं जिन का पार्थिव शरीर अभी नहीं पहुंचा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.