पटना: विधानसभा चुनाव के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के जदयू में विलय को लेकर चर्चा हो रही थी और आज जदयू के कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जदयू में शामिल हो गए. उपेंद्र कुशवाहा ने इस मौके पर नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और आरजेडी पर निशाना भी साधा.
ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'बिहार की मजबूती के लिए JDU में विलय'
''10 सालों से भी अधिक समय तक हम लोगों ने संघर्ष किया है और वैसे लोग फिर से एक बार सत्ता में आकर बिहार का धन लूटना चाहते हैं. लेकिन उनकी मंशा कभी पूरा नहीं होने देंगे. बिना किसी शर्त और किसी पद की मांग के बिना हम जदयू में आए हैं और अब पूरा समय नीतीश कुमार के लिए समर्पित है''- उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू नेता
''बातचीत बहुत दिन दिनों से चल रही थी वशिष्ट बाबू के साथ भी बहुत चर्चा हुई. हमारी पार्टी के सभी लोगों को प्रसन्नता हुई कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी हमारे साथ आ गयी. हम लोग मिलकर राज्य और देश की सेवा करेंगे''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की अपनी हैसियत है और यहां उनको पूरा सम्मान दिया जाएगा. तत्काल राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पत्र भी भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कुछ ऐसा रहा है उपेन्द्र कुशवाहा का सियासी सफर... तीसरी बार हुई है 'घर वापसी'
आरसीपी सिंह की गैरमौजूदगी में विलय
जदयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ऐसे तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह नहीं आए और उनकी नाराजगी की भी चर्चा हो रही है. लेकिन उनके अलावा पार्टी के सभी वरिष्ठ मंत्री और नेता मौजूद थे. इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.