पटना: बिहार विधान सभा के बजट सत्र में बजट के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में तेजस्वी यादव को फिर एक बात राजनीति की नैतिकता का पाठ पढ़ाया. सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह चाचा के रंग में दिखे और भतीजे तेजस्वी को बोलने का फर्ज और भाषा की मार्यादा का पाठ भी पढ़ा दिया.
एनआरसी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके पूरे प्रारूप को बताया और जब सदन के नेता प्रतिपक्ष की बारी आयी तो तेजस्वी यादव ने कहा कि हम एनआरसी पर मुख्यमंत्री के साथ हैं. लेकिन इसकी पूरी जानकारी फार्म के माध्यम से दी जाय ताकी हमें भी इस बात की जानकारी मिल सके.
'कब पलट जाय इसका कोई भरोसा नहीं'
सदन में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 2015 में नीतीश कुमार की हर बात पर भरोसा किया था, लेकिन नीतीश कुमार पलटू राम हैं और कब पलट जाए इसका कोई भरोसा नहीं है.
'कुछ बात सिर्फ तुम्हारे पापा ही बोल सकते हैं'
तेजस्वी यादव की इसी बात पर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि बोलने के लिए सही भाषा का होन जरूरी है. नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को कहा कि हर बात बोलने का हक तुम्हे नहीं. कुछ बात सिर्फ तुम्हारे पापा ही बोल सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार यहीं नहीं रूके उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि अब बैठ जाओ.