पटना. 27 दिन बाद बिहार कैबिनेट की आज शाम बैठक हुई. सीएम नीतीश के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिये गए. बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है. 27 दिन पहले विधानसभा के गठन ओर राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर कैबिनेट की बैठक हुई थी.
कैबिनेट की बैठक में 15 महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं. जानकारी के अनुसार, बिहारवासियों को कोरोना का टीका फ्री में दिया जाएगा. गौरतलब है कि कोरोना का टीका फ्री में देने का बीजेपी ने घोषणा की थी, जिस पर नीतीश कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने 20 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़ी आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.
सात निश्चय पार्ट-2 को नीतीश ने दूसरे कैबिनेट में दी मंजूरी
सीएम नीतीश कुमार की महात्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के दूसरे संस्करण को मंजूरी मिल गई है. सूबे में अब इंटर पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएशन करने वाली छात्रा को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. वहीं, हर जिले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा.
राजद के वादे का दोगुणा देंगे सुशासन बाबू
बिहार विधान सभा चुनाव की खासियत यह रही कि इस बार के चुनाव में नैरेटिव की धुरी युवाओं को रोजगार देने के ईर्द गिर्द घुमती रही. राजद के 10 रोजगार देने के ऐलान किया था. वहीं, सत्ता पर बीते डेढ़ दशक से काबिज नीतीश ने चुनाव जीतने के बाद 20 लाख के रोजगार देने का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में 19 लाख रोजगार देने की बात कही थी.
कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर-
- चुनावी वादों को पूरा करने में जुटी सरकार
- सुशासन के कार्यक्रम अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर
- बिहार में कोरोना के फ्री में टीका
- 20 लाख रोजगार का होगा सृजन
- टीका दिए जाने पर कैबिनेट की मुहर
- आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बनेगा सेंटर
- स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता पर दिया जाएगा विशेष बल
- तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा
- युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने के लिए पांच लाख तक का मिलेगा अनुदान
- अनुदान पर 50 परसेंट मिलेगी सब्सिडी
- अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25,000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50,000 रुपये की दी जाएगी आर्थिक सहायता
- सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बनेंगे बहुमंजिला इमारत
- हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों का होगा निशुल्क उपचार