पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया तेज (Bihar Teacher Reinstatement 2023 ) हो गई है. इस बार से शिक्षकों की बहाली नई नियमावली के आधार पर की जाएगी. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में शिक्षक बहाली पर मुहर लग गई है. इस बार बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली की जाएगी. इस बैठक में कैबिनेट ने 1.78 लाख शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट की बैठक में बीपीएससी के माध्यम से बहुत जल्द वैकेंसी निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, शिक्षक बहाली को मिली मंजूरी
प्राइमरी से लेकर इंटर तक शिक्षकों की वैकेंसी: बिहार में कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के लिए 50487 पदों को स्वीकृति कैबिनेट से मिली है. जबकि जूनियर हाई स्कूल यानी छठी से 8वीं तक के लिए मात्र 1745 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती पर मुहर लगी है. वहीं 9वीं से लेकर 10वीं तक के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 33186 पदों पर भर्ती करने की हरी झंडी मिली है. वहीं 11वीं और 12 के शिक्षकों की बहाली के लिए 57618 पदों पर नियुक्ति करने को मंजूरी कैबिनेट की ओर से दी गई है. इसतरह कुल 1.78 लाख पदों पर भर्ती निकाली जाएगी.
बीपीएससी निकालेगी वैकेंसीः मंगलवार को कैबिनेट की बैठक शिक्षक बहाली पर मुहर लग गई है. इस बार से शिक्षक बहाली की वैकेंसी बीपीएससी के माध्यम से निकाली जाएगी. बिहार सरकार ने पहले ही तय कर लिया है कि इस बार की बहाली बीपीएसी के माध्यम से की जाएगी. शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली भी जारी हो चुकी है. बीपीएससी से जो अभ्यर्थी पास करेंगे, वह राज्यकर्मी माने जाएंगे. राज्यकर्मी के तहत वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.
कितनी होली सैलरीः नई नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों की सैलरी राज्यकर्मी की तरह होगी. सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही शिक्षकों की सैलरी तय कर दी है, जिसे जारी भी कर दिया गया है. सरकार की ओर से 25000 से लेकर 32000 रुपए तक तय नए शिक्षकों का वेतन तय किया गया है. इसके साथ ही राज्यकर्मी के रूप में अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी. इसको लेकर भी सरकार विचार कर रही है. 25 हजार से 32 हजार तक जो वेतन जारी किया गया है, इसमें कक्षा एक से लेकर 12वीं तक को पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन शामिल है.
बहाली की प्रक्रिया तेजः बता दें कि शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली आने के बाद से बहाली की प्रक्रिया तेज हो गई है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का कहना है कि बीपीएससी के माध्यम से जो भी शिक्षक चुने जाएंगे,उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. इस बार सवा दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की जाएगी. इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी बहाली की जाएगी.
क्या है नई नियमावलीः बता दें कि बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली जारी किया है. इस नियमावली के तहत शिक्षकों की बहाली का फैसला लिया गया है. इस बार से जो भी शिक्षकों की बहाली होगी, वह बीपीएससी के माध्यम से की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले शिक्षक राज्यकर्मी होंगे, जिन्हें आकर्षक वेतन के साथ साथ कई सारी सुविधा दी जाएगी. वहीं सरकार ने यह भी तय किया है कि जो नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पाना चाहते हैं, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बांकी नियोजित शिक्षक पद पर बने रहेंगे. बता दें इस नियमावली को जारी होने के बाद से शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ साथ शिक्षक संघ और विपक्ष के नेता इसका विरोध हो रहे हैं.