पटना: बिहार के ज्यादातर जिले हर साल बाढ़ (Bihar Flood) से प्रभावित होते हैं. जिसमें करोड़ों का नुकसान होता है. इस बार आई बाढ़ में भी बिहार को काफी नुकासन हुआ है. बाढ़ से पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) को भी करोड़ों की क्षति हुई है. अब विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों का निर्माण कार्य (Construction Work) शीघ्र ही शुरू करने की योजना है.
ये भी पढ़ें:बिहार में सभी पुलों का बनाया जा रहा है 'हेल्थ कार्ड', सरकार ने गिनाए ये फायदे
बाढ़ की विभीषिका से बिहार को हर साल करोड़ों रुपए का नुकसान होता है. बिहार के 26 से ज्यादा जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जहां बड़े पैमाने पर पुल-पुलिया और सड़कें हैं. इस साल आयी बाढ़ में इन जिलों में सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके आंकलन के लिये पथ निर्माण विभाग जुटा हुआ है. शुरुआती आंकलन के मुताबिक करीब दो सौ करोड़ से ज्यादा का नुकसान अकेले पथ निर्माण विभाग को हुआ है.
इस संबंध में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं. बाढ़ से सड़कें और पुल-पुलिया बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुए हैं. विभाग आंकलन कराने में जुटा है. शुरुआती आंकलन के मुताबिक करीब दो सौ करोड़ का नुकसान सरकार को दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अटल पथ पर बने फुटओवर ब्रिज का पथ निर्माण मंत्री ने किया उद्घाटन, बोले- आम लोगों को होगी आसानी