पटना: बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू को भी बीजेपी कोटे से नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है. नीरज कुमार बबलू को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने पर उन्होंने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है.
"ईश्वर की कृपा से और हमारे अपने नेताओं ने जो काम करने का मौका दिया है. हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं. पीएम मोदी का जो सपना है आत्मनिर्भर भारत का और सीएम नीतीश कुमार का जो आत्मनिर्भर बिहार का सपना है, उस पर हम सभी काम करेंगे. बीजेपी ने युवाओं को मौका दिया है. युवा ही युवाओं के दर्द को समझ सकते हैं. हम सभी युवाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे. बेरोजगारी दूर करने के लिए लगातार काम करेंगे. हम सभी नया और आत्मनिर्भर बिहार बनाएंगे."- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, बिहार सरकार
'बिहार में बनेगी फिल्म सिटी'
इसके अलावा नीरज कुमार बबलू ने इस मौके पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की जांच को लेकर कहा कि जांच जारी है. सही दिशा में जांच चल रही है. लेकिन अब बिहार में भी फिल्म सिटी बनाया जाएगा. क्योंकि यहां के कलाकार को बाहर जाने पर काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार के सवालों पर बिफरे BJP विधायक, कहा- अगड़ी जाति की हुई उपेक्षा
ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को लेकर बोलने से किया परहेज
हालांकि इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने को लेकर कुछ भी बयान से परहेज किया. सिर्फ इतना कहा कि वो बड़े भाई हैं और हम छोटे भाई. उनकी नाराजगी पर पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ही कुछ कहेंगे. बता दें कि इस कैबिनेट विस्तार को लेकर ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने ही पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.