ETV Bharat / state

बेचैन आत्मा की तरह चिराग पासवान का 10 नवंबर को राजनीतिक पिंडदान हो जाएगा: नीरज कुमार - statement of niraj kumar regarding chirag paswan

विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं. इसके विरोध में जेडीयू नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पर हमला करते हुए कहा कि वो गरीबों से घृणा करते हैं. इसलिए सात निश्चय योजना को लेकर सीएम आरोप लगा रहे हैं.

Niraj kumar attack on Chirag paswan regarding allegations on CM nitish
Niraj kumar attack on Chirag paswan regarding allegations on CM nitish
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:48 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा है. इससे पहले चिराग पासवान ने कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. चिराग असंभव नीतीश अभियान भी चला रहे हैं. इसी वजह से जेडीयू के नेता भी चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

"चिराग पासवान लालेन के साथ हैं. राघोपुर में यह प्रमाणित हो गया. यहां लंपट राजनीति के पर्याय और 420 के आरोपी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां चिराग ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. चिराग पासवान उम्मीदवार उतारकर लालू यादव और तेजस्वी यादव की राजनीतिक को पोषित कर रहे हैं. इसी वजह से बेचैन आत्मा की तरह चिराग पासवान का 10 नवंबर को राजनीतिक पिंडदान हो जाएगा."- नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

सात निश्चय योजना को लेकर नीतीश पर सवाल
बता दें कि चिराग पासवान लगातार सात निश्चय योजना को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते हैं. वो कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं. इसी वजह से जेडीयू नेता भी कड़ी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिराग पासवान गरीबों से घृणा करते हैं. इसलिए सात निश्चय योजना को लेकर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे राजनेता हैं, जो समाज के कमजोर तबके का बिना तनाव पैदा किए सशक्तिकरण किया है.

तीन चरणों में मतदान
विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया है. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 3 और 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार- प्रसार जारी है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा है. इससे पहले चिराग पासवान ने कई मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. चिराग असंभव नीतीश अभियान भी चला रहे हैं. इसी वजह से जेडीयू के नेता भी चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

"चिराग पासवान लालेन के साथ हैं. राघोपुर में यह प्रमाणित हो गया. यहां लंपट राजनीति के पर्याय और 420 के आरोपी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां चिराग ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. चिराग पासवान उम्मीदवार उतारकर लालू यादव और तेजस्वी यादव की राजनीतिक को पोषित कर रहे हैं. इसी वजह से बेचैन आत्मा की तरह चिराग पासवान का 10 नवंबर को राजनीतिक पिंडदान हो जाएगा."- नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

नीरज कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

सात निश्चय योजना को लेकर नीतीश पर सवाल
बता दें कि चिराग पासवान लगातार सात निश्चय योजना को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते रहते हैं. वो कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं. इसी वजह से जेडीयू नेता भी कड़ी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. मंत्री नीरज कुमार ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि चिराग पासवान गरीबों से घृणा करते हैं. इसलिए सात निश्चय योजना को लेकर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे राजनेता हैं, जो समाज के कमजोर तबके का बिना तनाव पैदा किए सशक्तिकरण किया है.

तीन चरणों में मतदान
विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया है. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 3 और 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार- प्रसार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.