ETV Bharat / state

दानापुर दियारा में नीलगायों का आतंक, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

दानापुर दियारा में नीलगायों के आतंक से किसान (Nilgai ruined Crop in Danapur) परेशान हैं. नीलगायों ने सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नीलगाय
नीलगाय
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:49 PM IST

पटनाः अभी रबी फसल का सीजन (Rabi Crop Season) है. किसानों ने गेहूं, चना और अन्य सब्जियों की खेती की है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर नीलगायों ने पानी फेर दी है. किसानों के हजारों एकड़ फसल को नीलगायों ने बर्बाद कर दिया (Nilgai ruined Crop in Danapur) है. इससे किसान परेशान और आहत हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- MSP और खाद की किल्लत के मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी जनाधिकार पार्टी, 10 दिसंबर को हल्ला बोल

दानापुर दियारा में नीलगायों का आतंक से किसान परेशान हैं. इसके आसपास के इलाकों में भी नीलगायों से किसान परेशान हैं. किसान बताते हैं कि रात में रखवाली करने के बाद भी नीलगायें उनकी फसल को चर जाते हैं. वहीं, खेतों में उनके दौड़ने के कारण फसल ज्यादा बर्बाद होती है.

इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम

किसानों ने बताया कि खेतों की रखवाली के लिए वे लालटेन जलाते हैं. रातभर नजर बनाए रखते हैं. बारी-बारी से किसान की रखवाली करते हैं. खेतों के चारों तरफ बांस और बल्ले के साथ जाली लगाकर सब्जियों और कीमती फसलों की रखवाली करने की कोशिश करते हैं, लेकिन दर्जनों की संख्या में आकर नीलगाएं उनके सारे प्रयासों को नाकाम कर जाते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः अभी रबी फसल का सीजन (Rabi Crop Season) है. किसानों ने गेहूं, चना और अन्य सब्जियों की खेती की है, लेकिन उनकी उम्मीदों पर नीलगायों ने पानी फेर दी है. किसानों के हजारों एकड़ फसल को नीलगायों ने बर्बाद कर दिया (Nilgai ruined Crop in Danapur) है. इससे किसान परेशान और आहत हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- MSP और खाद की किल्लत के मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी जनाधिकार पार्टी, 10 दिसंबर को हल्ला बोल

दानापुर दियारा में नीलगायों का आतंक से किसान परेशान हैं. इसके आसपास के इलाकों में भी नीलगायों से किसान परेशान हैं. किसान बताते हैं कि रात में रखवाली करने के बाद भी नीलगायें उनकी फसल को चर जाते हैं. वहीं, खेतों में उनके दौड़ने के कारण फसल ज्यादा बर्बाद होती है.

इसे भी पढ़ें- मसौढ़ी में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम

किसानों ने बताया कि खेतों की रखवाली के लिए वे लालटेन जलाते हैं. रातभर नजर बनाए रखते हैं. बारी-बारी से किसान की रखवाली करते हैं. खेतों के चारों तरफ बांस और बल्ले के साथ जाली लगाकर सब्जियों और कीमती फसलों की रखवाली करने की कोशिश करते हैं, लेकिन दर्जनों की संख्या में आकर नीलगाएं उनके सारे प्रयासों को नाकाम कर जाते हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.