ETV Bharat / state

बीजेपी ने कहा, तेजस्वी भेड़ चराने वाले और नित्यानंद गाय चराने वाले

बिहार में सीबीआई रेड के बाद राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है. तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए नित्यानंद राय पर निशाना साधा तो बीजेपी ने भी तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. निखिल आनंद ने पलटवार किया.

Nikhil Anand Etv Bharat
Nikhil Anand Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 11:05 PM IST

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इशारों ही इशारों में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी (Tejashwi Yadav On Nityanand Rai) दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपत्ति जताई है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है. तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं.

ये भी पढ़ें - नित्यानंद राय पर भड़के तेजस्वी, कहा, ये बिहार है, सब कुछ ठंडा कर दिया जाएगा

निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बहदवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. तेजस्वी को यादव समाज की बात करने का हक नहीं क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज के हैं, जबकि नित्यानंद राय गोपालक, गौवंशी और भगवान श्री कृष्ण के असली वंशज हैं. बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है.

निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव को आरोपित करते हुए कहा कि वे कसाईखाना खुलवाने वाले और गौहत्या और गौमांस के समर्थक हैं वहीं असली यादव का बेटा नित्यानंद राय गाय, गीता, धर्म की रक्षा का संकल्प ले चुके हैं. आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी यादव समाज का नेता कौन है और यादव समाज का असली बेटा कौन है.

निखिल आनंद कहा कि भ्रष्टाचार करके और गरीबों का खून चूसकर कोई यादव समाज का भला नहीं कर सकता, बल्कि भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर ही कोई यादव समाज का भला कर सकता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दें, क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि बिहार के भाजपा के एक सांसद केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हे चेतावनी देते हुए कहा कि वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा.

पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इशारों ही इशारों में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी (Tejashwi Yadav On Nityanand Rai) दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपत्ति जताई है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है. तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं.

ये भी पढ़ें - नित्यानंद राय पर भड़के तेजस्वी, कहा, ये बिहार है, सब कुछ ठंडा कर दिया जाएगा

निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बहदवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं. तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. तेजस्वी को यादव समाज की बात करने का हक नहीं क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज के हैं, जबकि नित्यानंद राय गोपालक, गौवंशी और भगवान श्री कृष्ण के असली वंशज हैं. बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है.

निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव को आरोपित करते हुए कहा कि वे कसाईखाना खुलवाने वाले और गौहत्या और गौमांस के समर्थक हैं वहीं असली यादव का बेटा नित्यानंद राय गाय, गीता, धर्म की रक्षा का संकल्प ले चुके हैं. आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी यादव समाज का नेता कौन है और यादव समाज का असली बेटा कौन है.

निखिल आनंद कहा कि भ्रष्टाचार करके और गरीबों का खून चूसकर कोई यादव समाज का भला नहीं कर सकता, बल्कि भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर ही कोई यादव समाज का भला कर सकता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दें, क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि बिहार के भाजपा के एक सांसद केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे. उन्होंने अपने अंदाज में उन्हे चेतावनी देते हुए कहा कि वे लाइन में रहें. सब कुछ ठंडा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.