पटना: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हमने तमाम विशेषज्ञों से राय ली थी. लिहाजा, उन सभी ने माना था कि पटना समेत कई जिलों में जहां से कोरोना का सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. वहां, लॉकडाउन लागू होना चाहिए.
पटना में लॉकडाउन लागू करने को लेकर बैठक आयोजित हुई. डीएम कुमार रवि की अनुशंसा पर पटना में सात दिन का लॉकडाउन लागू किया गया है. बता दें कि बुधवार को अकेले राजधानी पटना से कोरोना के 235 नए केस मिले हैं.
विशेषज्ञों की राय
जैसा कि ईटीवी भारत ने पहले ही विशेषज्ञों की राय प्रस्तुत की. बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर हालात पर है. विशेषज्ञों की राय के हिसाब से सरकार फैसले लेती है. सरकार को अगर लगेगा कि लॉकडाउन लगाना चाहिए, तो ये जरूर लागू होगा.
- कई जिलों में लगाया गया लॉकडाउन
ईटीवी भारत की खबर
-
बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बोले बुद्धिजीवि- फिर से लगाया जाए लॉकडाउन#BiharLockdownhttps://t.co/zLQ7w4E8xx
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) July 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बोले बुद्धिजीवि- फिर से लगाया जाए लॉकडाउन#BiharLockdownhttps://t.co/zLQ7w4E8xx
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) July 8, 2020बिहार में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बोले बुद्धिजीवि- फिर से लगाया जाए लॉकडाउन#BiharLockdownhttps://t.co/zLQ7w4E8xx
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) July 8, 2020
यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना विस्फोट : विपक्षी पार्टियां बोली- लागू हो लॉकडाउन, करेंगे सहयोग
भागलपुर में चार दिनों का लॉकडाउन
भागलपुर में शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस विस्फोट पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने नौ जुलाई की सुबह छह बजे से 13 जुलाई की सुबह छह बजे तक भागलपुर नगर निगम, सुलतानगंज नगर परिषद और कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में लकडाउन लागू कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक गतिविधियों का ही संचालन होगा. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार 525 हो गई है तथा संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 98 तक पुहंच गई है.
किशनगंज: 72 घंटों के लिए शहर लॉकडाउन
वहीं, किशनगंज में भी तीन दिनों के लिए लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश 7 जुलाई से प्रभावी है. इस लॉकडाउन में आवश्यक वस्तु जैसे दवा, दूध,किराना आदि को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.
पूर्वी चंपारण में लगाया गया लॉकडाउन
इसके साथ ही पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत अशोक कपिल ने भी जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन का आदेश पारित कर दिया है. आदेश के मुताबिक, शाम 6 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.