ETV Bharat / state

Bihar MLC Election : '2025 में इतिहास दोहराएंगे', बोले सम्राट चौधरी- 'परिषद में BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी' - बिहार विधानसभा चुनाव 2025

बिहार के पटना में BJP के दो नवनिर्वाचित MLC का स्वागत किया गया. इस दौरान BJP प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष की सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. 2024 और 2025 में भी BJP अपनी इतिहास दोहराएगी. MLC में दो सीट जीत कर BJP बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:24 PM IST

बिहार में एमएलसी चुनाव में दो सीट पर भजपा की जीत

पटनाः बिहार में एमएलसी चुनाव में दो सीट पर भाजपा की जीत के बाद BJP बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसको लेकर शुक्रवार को पटना में गया से विजयी नवनिर्वाचित MLC का स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्ष की सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी BJP अपनी बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास दोहराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Violence: माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.. सीएम नीतीश बोले- पुलिस कर रही जांच

2024 और 2025 में बीजेपी की जीतः सम्राट चौधरी ने कहा की बीजेपी विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. गया क्षेत्र के शिक्षक और ग्रेजुएट मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. नरेंद्र मोदी के विकास की नीति से जनता खुश है. लगातार बीजेपी की जीत हो रही है. 2024 और 2025 में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. राज्य की जनता महागठबंधन की सरकार से ऊब चुकी है. नए विकल्प के खोज में है. बिहार विधानसभा का जब चुनाव होगा तो बीजेपी की सरकार बनेगी.

विपक्ष एकजुट होने पर खिचड़ी की सरकार बनेगी?: बिहार से नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी उम्मीदवार, दक्षिण भारत से स्टालिन सहित कई पीएम उम्मीदवार हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री बनना है. आप खुद देख लीजिए कौन-कौन उम्मीदवार हैं. तो क्या खिचड़ी की सरकार बनेगी. जनता जानती है कि महागठबंधन की सरकार से देश का कभी भला नहीं हो सकता है. इसीलिए देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. प्रधानमंत्री पद के लिए कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. जो विपक्षी पार्टी की रही है वह सुपर फ्लॉप होगा.

बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को 2 सीटें : बिहार विधान परिषद के 5 सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है. गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और गया शिक्षक सीट से जीवन कुमार ने जीत दर्ज की है. अवधेश नारायण सिंह ने राजद के उम्मीदवार पुनीत सिंह और जीवन कुमार ने जदयू के उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को पराजित किया. वहीं तीन सीट में सारण शिक्षक क्षेत्र से अफाक अहमद जो जन सुराज समर्थित हैं, सारण स्नातक से जदयू के डॉ वीरेंद्र यादव और कोसी शिक्षक से जदयू के संजीव सिंह ने जीत दर्ज की है.

"बड़े ही गर्व से साथ भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हमारे मतदाता, जनता और हमारे नवनिर्वाचित MLC को बहुत बहुत धन्यवाद है. गया के तमाम शिक्षकों और ग्रेजुएट साथियों को विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं. BJP 2024 में भी अपने इतिहास को दोहराने का काम करेगी और 2025 में दो तिहाई से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बंगाल में ममता जी, दिल्ली में केजरीवाल जी, यूपी में अखिलेश यादव जी पीएम के उम्मीदवार हैं तो कितने प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में खिचड़ी की सरकार बनेगी क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है." सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बिहार में एमएलसी चुनाव में दो सीट पर भजपा की जीत

पटनाः बिहार में एमएलसी चुनाव में दो सीट पर भाजपा की जीत के बाद BJP बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसको लेकर शुक्रवार को पटना में गया से विजयी नवनिर्वाचित MLC का स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्ष की सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी BJP अपनी बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास दोहराएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Violence: माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.. सीएम नीतीश बोले- पुलिस कर रही जांच

2024 और 2025 में बीजेपी की जीतः सम्राट चौधरी ने कहा की बीजेपी विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. गया क्षेत्र के शिक्षक और ग्रेजुएट मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. नरेंद्र मोदी के विकास की नीति से जनता खुश है. लगातार बीजेपी की जीत हो रही है. 2024 और 2025 में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. राज्य की जनता महागठबंधन की सरकार से ऊब चुकी है. नए विकल्प के खोज में है. बिहार विधानसभा का जब चुनाव होगा तो बीजेपी की सरकार बनेगी.

विपक्ष एकजुट होने पर खिचड़ी की सरकार बनेगी?: बिहार से नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी उम्मीदवार, दक्षिण भारत से स्टालिन सहित कई पीएम उम्मीदवार हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री बनना है. आप खुद देख लीजिए कौन-कौन उम्मीदवार हैं. तो क्या खिचड़ी की सरकार बनेगी. जनता जानती है कि महागठबंधन की सरकार से देश का कभी भला नहीं हो सकता है. इसीलिए देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. प्रधानमंत्री पद के लिए कहीं कोई वैकेंसी नहीं है. जो विपक्षी पार्टी की रही है वह सुपर फ्लॉप होगा.

बिहार विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को 2 सीटें : बिहार विधान परिषद के 5 सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें बीजेपी ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है. गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और गया शिक्षक सीट से जीवन कुमार ने जीत दर्ज की है. अवधेश नारायण सिंह ने राजद के उम्मीदवार पुनीत सिंह और जीवन कुमार ने जदयू के उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को पराजित किया. वहीं तीन सीट में सारण शिक्षक क्षेत्र से अफाक अहमद जो जन सुराज समर्थित हैं, सारण स्नातक से जदयू के डॉ वीरेंद्र यादव और कोसी शिक्षक से जदयू के संजीव सिंह ने जीत दर्ज की है.

"बड़े ही गर्व से साथ भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. हमारे मतदाता, जनता और हमारे नवनिर्वाचित MLC को बहुत बहुत धन्यवाद है. गया के तमाम शिक्षकों और ग्रेजुएट साथियों को विशेष तौर पर धन्यवाद देता हूं. BJP 2024 में भी अपने इतिहास को दोहराने का काम करेगी और 2025 में दो तिहाई से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बंगाल में ममता जी, दिल्ली में केजरीवाल जी, यूपी में अखिलेश यादव जी पीएम के उम्मीदवार हैं तो कितने प्रधानमंत्री बनेंगे. देश में खिचड़ी की सरकार बनेगी क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है." सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.