वैशाली: जिले की नई डीएम उदिता सिंह बनाई गईं हैं. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उदिता सिंह ने कहा कि मैं जिले के सभी 16 प्रखंडों का बेहतर ढंग से निष्पादन करूंगी. निवर्तमान जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बहुत अच्छा काम किया है, मैं उनके काम को आगे बढ़ाऊंगी.
हाजीपुर मुख्यालय के समाहरणालय में निवर्तमान जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने नई जिला पदाधिकारी उदिता सिंह को पदभार सौंपा. इस दौरान राजीव रौशन ने जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों से उनका परिचय कराया.
राजीव रौशन को दी गई विदाई
वहीं, अराजपत्रित संघ (वैशाली जिला) के द्वारा निवर्तमान जिला पदाधिकारी राजीव रौशन का समाहरणालय सभागार परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कराया गया. इस कार्यक्रम में वर्तमान जिला पदाधिकारी समेत जिला स्तर के कई पदाधिकारी और समाहरणालय के सभी कर्मी शामिल रहे.
नई डीएम का भी करें सहयोग- राजीव रौशन
संघ के पदाधिकारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी राजीव रौशन को पुष्प और सम्मान पत्र समर्पित किया गया. इस दौरान राजीव रौशन ने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि जिस तरह से उन्होंने राजीव रौशन का सहयोग किया. उसी तरह वो उदिता सिंह का भी सहयोग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों और पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया.
जिले को नंबर-वन बनाना है- उदिता
इस दौरान वर्तमान जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने भी सभी विभाग के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि वे सब उन्हें पूरा सहयोग करेंगे. ताकि जिला को प्रदेश का सबसे नंबर-वन जिला बनाया जा सकें. वहीं, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी उन्हें सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को स्मूथली आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया.
सरकार की योजनाओं पर करूंगी काम-उदिता
ईटीवी भारत से बात करते हुए उदिता सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को जिले के सभी 16 प्रखंडों में बेहतर ढंग से निष्पादन करना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी राजीव रौशन बहुत अच्छा माहौल बनाया है. उससे कार्य करने में उन्हें काफी सहुलियत होंगी.
-
PM मोदी को पसंद है बिहार का मखाना, बताया इसे सेहत का खजाना@PMOIndia @narendramodi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/qTVgLL5ibx
">PM मोदी को पसंद है बिहार का मखाना, बताया इसे सेहत का खजाना@PMOIndia @narendramodi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/qTVgLL5ibxPM मोदी को पसंद है बिहार का मखाना, बताया इसे सेहत का खजाना@PMOIndia @narendramodi
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/qTVgLL5ibx
महत्वपूर्ण कार्यों का होगा निष्पादन
जिला का डीएम उदिता सिंह ने आगें बताया कि निवर्तमान जिलाधिकारी ने सात निश्चय, जिला को ओडीएफ सहित कई महत्वपूर्ण कार्यों का अच्छे से निष्पादन किया. उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि वे इसी अच्छे माहौल और बेहतरीन टीम के सहयोग से जिले में सरकार की योजनाओं को सुचारू रुप से क्रियांवित करेंगी.
उदिता सिंह के बारे में...
जिले की नई डीएम उदिता शशांक शुभंकर की पत्नी हैं. शशांक समस्तीपुर के जिलाधिकारी हैं. दोनों पति-पत्नी बिहार के अलग-अलग जिलों की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, दोनों 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 16 अप्रैल 2017 को इन्होंने शादी की थी.