पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा को मिली करारी हार के बाद लगातार अब नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. केशव सिंह के नेतृत्व में 208 लोजपा के कार्यकर्ता ने जदयू का दामन थाम लिया है. जदयू ज्वाइन करने के बाद केशव सिंह ने दावा किया कि जल्द ही कई और नेता जेडीयू में शामिल होंगे. इन सब के बीच लोजपा नेता अशरफ अंसारी का कहना है कि जल्द ही नई कमेटी का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें.. 'PMCH होगा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, न्याय के साथ विकास पर सरकार गंभीर'
लोजपा में बड़ी टूट की संभावना
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को छोड़कर नोखा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने लोजपा का दामन थामा था और लोजपा के टिकट से उन्होंने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उन्होंने फिर से लोजपा से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें.. राज्यपाल के अभिभाषण और शोक श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित
ईटीवी भारत से खास बातचीतलोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि एक हफ्ते के अंदर लोजपा की नई कमेटी का गठन किया जाएगा इस कमेटी में नए और पुराने लोगों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जो बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट के तहत जो लोग चलेंगे उन्हें ही लोजपा में रखा जाएगा.
'लोजपा की टूट की खबर अफवाह'
लोजपा के टूर पर नेता के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि लोजपा की टूट की खबर अफवाह है जो कथा कथित लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों करने पर पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिलने के बाद लोजपा के द्वारा सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया था.
'लोजपा पार्टी में समुद्र मंथन का दौर चल रहा है. जल्द ही लोजपा नई कमेटी के साथ नए अवतार में दिखेगी. संसद का सत्र चलने की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व्यवस्था है. जिस वजह से धन्यवाद यात्रा में विलंब हुआ है. जैसे ही सत्र खत्म होता है, तुरंत बिहार का दौरा शुरू होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार की जनता ने 26 लाख वोट और 6% अपना मत लोजपा को दिया है जिसका धन्यवाद यात्रा लोजपा दौरा निकाला जाएगा'.- अशरफ अंसारी, लोजपा प्रवक्ता