पटना: राज्य सरकार के लाख दावे के बावजूद पीएमसीएच में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पीएमसीएच में आए दिन अव्यवस्था और बदहाली की तस्वीरें सामने आ रही है. ताजा मामला रविवार का है जहां परिजन मृतक के शव को ठेले पर लेकर गये. अस्पताल में डेड बॉडी को ढोने के लिए शव वाहन की व्यवस्था है. मगर हाल के दिनों में जिस प्रकार से मौतों के आंकड़े बढ़े हैं. डेड बॉडी को शव वाहन नसीब नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अस्पताल में अफरा-तफरी
ठेले पर शव ले गये परिजन
पीएमसीएच में ठेले पर डेड बॉडी ढोए जा रहे हैं. मरने के बाद लोगों को एम्बुलेंस नसीब नहीं हो पा रहा है. वहीं, पीएमसीएच में इलाज कराने आये लोग इस तरह की दर्दनाक तस्वीर देखकर विचलित हो जा रहे हैं. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि पीएमसीएच में सिर्फ डेड बॉडी ही ठेला पर नहीं ढोया जा रहा बल्कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था ठेले पर ढोई जा रही हैं. वहीं, पीएमसीएच प्रशासन ने इस पूरे मामले पर फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज किया है.
ये भी पढ़ें: पटना: मसौढ़ी में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी, बनाए गए 5 नए कंटेनमेंट जोन
पीएमसीएच से आयी शर्मनाक तस्वीर
सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में संक्रमण काल के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जो ढोल पीटा जा रहा है. लेकिन ये पीएसीएच से ये शर्मनाक तस्वीरें ठीक उसके विपरीत नजर आ रही है. बता दें कि कोरोना के दूसरे लहर में राज्य के सभी अस्पतालों के स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. ऐसी तस्वीरें राज्य के अस्पतालों में अब आम हो गई.