पटना: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर- 26 में ढलाई कार्य में अनियमितता का मामला उजागर होने पर मोहल्ले वासियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने चल रहे निर्माण कार्य को रोककर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार किसी भी योजना में काम कर रहे ठेकेदारों को क्वालिटी से समझौता नहीं करने की बात कर रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर कई योजनाओं में चल रहे काम में घटिया सामग्री लगाकर ठेकेदार चांदी काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नौकरी की मांग पर एकजुट हुए देशभर के युवा, #मोदी_रोजगार_दो ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड
ग्रामीणों ने किया हंगामा
ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र मसौढ़ी के वार्ड नंबर 26 के गंगाचक मलिकाना में इन दिनों गली-नाली पक्कीकरण के लिए ढलाई का काम चल रहा है, जहां पर घटिया सामग्री लगाए जाने के बाद ढलाई होने के 1 दिन के बाद ही वह टूट गया है और सभी बालू गिट्टी छड़ बाहर आ गए. वहीं, दूसरी ओर गली ढलाई के बाद बचे हुए पार्ट में बोरे में मिट्टी भरकर उसे ढलाई कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित होकर सभी ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और काम को रोक दिया.
ठेकेदार ने दी सफाई
वहीं, इस मामले में जब ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने साफ कहा कि इस योजना में कोई भी घटिया सामग्री नहीं लग रही है. उन्होंने कह कि मिट्टी बैठने के बाद उसके ऊपर टीसीसी किया जाएगा.