पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के रांची से रात में पटना लौटने पर जदयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कविता के माध्यम से लालू जमाने की कानून व्यवस्था याद दिलाई. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था का एहसास हो गया होगा. लालू प्रसाद यादव के जमाने में लोग रात में हनुमान चालीसा और बंगला मुखी पाठ करके सफर करते थे.
कानून व्यवस्था चुस्त बताने की कोशिश
जदयू के विधान पार्षद और पूर्व मंत्री नीरज कुमार लगातार नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं. कई दिनों तक गायब रहने के बाद अचानक रांची में दिखने पर भी नीरज ने कविता से निशाना साधा था. शनिवार देर रात रांची से पटना लौटने पर कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव को नीरज ने निशाना साधा.
इस बार भी कविता के माध्यम से ही तेजस्वी पर तंज कसा है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद के जमाने में रात में लोग सफर करते समय हनुमान चालीसा का पाठ और बंगला मुखी का जाप करते थे. लेकिन नीतीश सरकार में रांची से पटना पहुंच गए एहसास हुआ मचिया मैन कानून व्यवस्था का.
सत्ताधारी दल के निशाने पर
कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. तेजस्वी लगातार कह रहे हैं कि नीतीश थक चुके हैं. लेकिन लंबे समय तक बिहार से गायब रहने के कारण एक बार फिर से सत्ताधारी दल के निशाने पर हैं. जदयू की ओर से यह भी कहा जाता रहा है कि पार्टी के नेताओं को भी नहीं पता है कि तेजस्वी यादव कहां जाते हैं.