पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को डॉक्टरों के साथ संवाद किया. पटना के बिरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी ऑफिस में तेजस्वी डॉक्टरों से मिले. इससे पहले जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने तेजस्वी के डॉक्टरों के साथ संवाद कार्यक्रम पर तंज कसा.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने किसी को नहीं छोड़ा... बहन से लेकर भाई तक... चुन-चुनकर सबको कोसा
नीरज ने राजद नेता तेजस्वी यादव को राजनीति का कोरोना नाम से संबोधित किया है. अपने बयान में नीरज ने कहा, 'कोरोना काल में राजनीति के कोरोना की भी अद्भुत लीला है. घर में एमबीबीएस डिग्री धारी होते हुए तथाकथित 8वीं और 9वीं पास व्यक्ति अब डॉक्टरों से संवाद करेंगे. कोरोना काल में कोविड-19 सेंटर खोला गया, लेकिन बोहनी तक नहीं हुई.'
"अब ऐसे लोग भी बिहार में डॉक्टरों के साथ संवाद करेंगे तो यह जरूर बताएंगे कि भय बस डॉक्टरों का जो पलायन हुआ था. उस जंगल राज और आतंक राज में उसका गुनहगार कौन था. नीतीश कुमार के शासन काल में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और नर्सिंग स्कूल से लेकर कई संस्थान बनाए गए हैं. वह डॉक्टरों से जब मिलेंगे तो डॉक्टर की डिग्री ले लें और चकाचक रहेगा. कोई पूछेगा तो बता देंगे कि पढ़ाई तो नहीं किए, लेकिन डॉक्टरों ने हमको डिग्री दे दी."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
बता दें कि नीरज ने इससे पहले लालू परिवार में चल रहे विवाद पर भी बयान दिया था. तेज प्रताप यादव द्वारा दिल्ली में लालू यादव को बंधक बनाकर रखने संबंधी बयान पर नीरज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाने के आरोप लगा रहे हैं. यह एक गंभीर मामला है.
यह भी पढ़ें- तेजप्रताप का सनसनीखेज आरोप, 'मेरे पिता को आने नहीं दिया जा रहा, बंधक बनाकर रखे हैं दिल्ली में'