पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक बार फिर से एनडीए नेताओं ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बिहार में दूसरे चरण के बाद से ही तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया.
जेडीयू कार्यालय में एनडीए नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक, बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह और हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान शामिल हुए. सभी नेताओं ने कई मुद्दों के लेकर तेजस्वी यादव को घेरा.
"हमने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि तेजस्वी यादव ने हलफनामे में अपनी जमीन को छिपाने की कोशिश की है. लेकिन अब तक इस मामले पर उन्होंने कोई सफाई नहीं दी है. दूसरे फेज के चुनाव के बाद से ही तेजस्वी और महागठबंधन के नेताओं के चेहरे पर तोते उड़ने लगे हैं. अब बिहार के लोगों ने भी कहावत गढ़ दी है कि मकई की रोटी तवा में तेजू गेलन हवा में."- अजय आलोक, प्रवक्ता, जेडीयू
इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता ने तीन चौथाई बहुमत मिलने का दावा किया है. वहीं, दानिश रिजवान ने झारखंड में महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को देश की जनता से मांफी मांगने की बात कही.
"बिहार की जनता ने दूसरे चरण में ही एनडीए को बहुमत दे दी है. हम तीसरे फेज में तीन चौथाई बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व मं सरकार बनाएंगे."- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
"जो भारत माता की जय नहीं बोलेगा, उसे हिंदुस्तान में रहने का भी हक नहीं है. तेजस्वी यादव के कहने पर ही हेमंत सोरेन इस तरह का बयान दे रहे हैं, क्योंकि तीसरे फेज में सीमांचल इलाके में चुनाव है. इसलिए हेमंत सोरेन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए."- दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम
तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो गया. वहीं, 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ. अब तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.