पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा हमारी सरकार अगर बनती है, तो पहले कैबिनेट में ही 10 लाख वेकैंसी निकाल नौकरी देने का काम करेंगे. इसके बाद एनडीए के नेताओं ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
भाजपा ने तेजस्वी के स्टैंड पर पलटवार किया है. बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शासनकाल में 9 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले. इसके अलावा 63 लाख लोगों को मुद्रा ऋण का लाभ मिला है.
परिवार को रोजगार दिलाने में लगें हैं तेजस्वी
जेडीयू नेता और विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि तेजस्वी यादव भ्रम फैला रहे हैं. तेजस्वी यादव की चिंता अपने और अपने परिवार के लोगों को रोजगार दिलाने की है .नीतीश कुमार के शासनकाल में जितने लोगों को रोजगार मिले. वह अपने आप में मिसाल है. तेजस्वी यादव के बहकावे में बिहार की जनता आने वाली नहीं है,