ETV Bharat / state

JDU का दावा, पूरी एकजुटता से लड़कर जीतेंगे NDA उम्मीदवार

उपचुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करना था. प्रेस कॉन्फ्रेंस तय करने के बाद अचानक रद्द कर दिया गया. जदयू प्रवक्ता ने सफाई देते हुए कहा कि पहले भी कई बार संयुक्त घोषणा नहीं भी की गई है.

जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:08 AM IST

पटनाः बिहार में विधानसभा की 5 और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए एनडीए के नेताओं ने कमर कस ली है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव में उतर रही है. सभी 6 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में विखराब है. सभी दल अपना-अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रहे हैं, जबकि एनडीए में ऐसा नहीं है. हालांकि एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा नहीं होने पर सफाई भी दी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी कई बार संयुक्त घोषणा की गई है, जबकि कई ऐसा नहीं भी हुआ है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, एनडीए पूरी तरह एकजुट है.

ajay singh
दरौंदा से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह

दरौंदा सीट जदयू का अधिकृत उम्मीदवार
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ईटीवी भारत को बताया कि एनडीए में सब कुछ सहमति के आधार पर हुआ है. दरौंदा सीट पर जदयू का अधिकृत उम्मीदवार ही एनडीए का अधिकृत उम्मीदवार है. बीजेपी ने इस सीट से कोई अधिकृत उम्मीदवार नहीं दी है. विधानसभा उपचुनाव में 5 सीट में से 4 सीट पर जदयू ने उम्मीदवार उतारा है जबकि किशनगंज सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह चुनावी मैदान में हैं. जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा के खाते में गया है. समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि जीत एनडीए उम्मीदवार की ही होगी. जबकि महागठबंधन बिखर जायेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

अचानक रद्द कर दी गई थी एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि उपचुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करना था. प्रेस कॉन्फ्रेंस तय करने के बाद अचानक रद्द कर दिया गया. इसके बाद भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुआ. एनडीए के सभी दलों ने अपने उम्मीदवार को सिंबल दे दिया. आपको बता दें कि, 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होना है जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगा.

पटनाः बिहार में विधानसभा की 5 और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए एनडीए के नेताओं ने कमर कस ली है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव में उतर रही है. सभी 6 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे.

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में विखराब है. सभी दल अपना-अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रहे हैं, जबकि एनडीए में ऐसा नहीं है. हालांकि एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा नहीं होने पर सफाई भी दी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी कई बार संयुक्त घोषणा की गई है, जबकि कई ऐसा नहीं भी हुआ है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, एनडीए पूरी तरह एकजुट है.

ajay singh
दरौंदा से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह

दरौंदा सीट जदयू का अधिकृत उम्मीदवार
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ईटीवी भारत को बताया कि एनडीए में सब कुछ सहमति के आधार पर हुआ है. दरौंदा सीट पर जदयू का अधिकृत उम्मीदवार ही एनडीए का अधिकृत उम्मीदवार है. बीजेपी ने इस सीट से कोई अधिकृत उम्मीदवार नहीं दी है. विधानसभा उपचुनाव में 5 सीट में से 4 सीट पर जदयू ने उम्मीदवार उतारा है जबकि किशनगंज सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह चुनावी मैदान में हैं. जबकि समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा के खाते में गया है. समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस राज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि जीत एनडीए उम्मीदवार की ही होगी. जबकि महागठबंधन बिखर जायेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

अचानक रद्द कर दी गई थी एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि उपचुनाव को लेकर एनडीए की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करना था. प्रेस कॉन्फ्रेंस तय करने के बाद अचानक रद्द कर दिया गया. इसके बाद भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुआ. एनडीए के सभी दलों ने अपने उम्मीदवार को सिंबल दे दिया. आपको बता दें कि, 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होना है जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगा.

Intro:पटना-- विधानसभा के पांच और लोकसभा के एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए ने कमर कस ली है जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव में उतर रही है और सभी 6 सीट एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे। अरविंद निषाद ने कहा कि महागठबंधन में विखराव दिख रहा है महागठबंधन के सभी दल अपना अपना उम्मीदवार दे दिया है। nda की जॉइंट घोषणा नहीं होने पर सफाई देते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले भी कई बार संयुक्त घोषणा की गई है और और कई बार नहीं भी किया गया है । सबसे बड़ी बात एनडीए एकजुट है।


Body: जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा सब कुछ सहमति के आधार पर एनडीए में हुआ है दरौंदा सीट पर भी जदयू का अधिकृत उम्मीदवार ही एनडीए का अधिकृत उम्मीदवार है। बीजेपी ने कोई अधिकृत उम्मीदवार वहां से नहीं दिया है। विधानसभा के 5 सीट में से 4 सीट पर जदयू ने उम्मीदवार उतारा है जबकि एक किशनगंज सीट से बीजेपी ने स्वीटी सिंह को एक बार फिर से मौका दिया है जब कि लोकसभा सीट लोजपा के खाते में गया है लोजपा की ओर से समस्तीपुर उपचुनाव के लिए रामचंद्र पासवान के पुत्र को पार्टी ने मौका दिया है।
जदयू प्रवक्ता का दावा है कि सभी सीट पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीतेंगे कहीं से कोई विवाद नहीं है महागठबंधन जरूर छिन्न-भिन्न है लेकिन यहां एकजुटता है।
बाईट--अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जदयू



Conclusion:उपचुनाव के लिए एनडीए की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करने की बात कही गई थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस तय भी हो गया था लेकिन एकाएक प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया और बाद में भी संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुआ।एनडीए के सभी दल ने अपने-अपने उम्मीदवार को सिंबल भी दे दिया।
21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोट डाला जाना है। और 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.