ETV Bharat / state

एनसीसी ने मनाया विजय शौर्य दिवस, स्मृति स्तंभ लेकर 1700 किमी की यात्रा पर निकला कैडेट्स का दल - etv live

पटना से एनसीसी का एक दल 1700 किलोमीटर साइकिल यात्रा पर निकले हैं. इस दौरान एक स्मृति स्तंभ लेकर वे साथ चल रहे हैं. यह एक महासाइकिल जागरुकता अभियान की तरह है. कई जगहों पर कैडेट नुक्कड़ नाटकों से भारतीय फौज की विजय गाथा को बताएंगे.

एनसीसी ने मनाया विजय शौर्य दिवस
एनसीसी ने मनाया विजय शौर्य दिवस
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:28 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में भारतीय फौज की ऐतिहासिक शौर्य गाथा स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव हेतु 1700 किलोमीटर की स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन रैली सोमवार को निकाली गई. एनसीसी ( NCC ) द्वारा निकली गई यह साइकिल यात्रा बिहार के प्रायः सभी जिलों में जाएगी. 15 साइकिल यात्रा का नेतृत्व करने वाले कैडेट एक स्मृति स्तंभ लेकर चल रहे हैं, जो एक बटालियन से दूसरे बटालियन को हस्तानांतरित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- नई जिम्मेदारी से उत्साहित हैं रितुराज, कहा- NCC को निजी और सरकारी संस्थानों से जोड़कर युवाओं को लाभ पहुंचाना लक्ष्य

जिस बटालियन को यह स्मृति स्तंभ दिया जाएगा, उसके कैडेट अपने क्षेत्र के अंतर्गत ले कर चलेंगे. स्वर्णिम विजय दिवस तथा आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े तथ्य को लोगों को बताएंगे. साइकिल यात्रा के उपरांत भी इसकी चर्चा स्थानीय समुदाय में करने का संकल्प लेंगे. एनसीसी उड़ान की बालिकाओं का एक दल एक लघु नाटिका भी पूरे मार्ग में प्रदर्शित करेंगी. अपन विजय गाथा का संदेश विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों, विद्यालयों-महाविद्यालयों में देकर जागरुकता फैलाएंगी. इसका उद्देश्य है कि भारतीय सेना के पराक्रम एवं शौर्य गाथा को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन मानस तक पहुंचाया जाए.

एनसीसी ने मनाया विजय शौर्य दिवस

इस महासाइकिल जागरुकता अभियान में 20 बालिका कैडेट एवं 20 बालक कैडेट्स हैं. साथ ही साथ सांस्कृतिक जत्था, जिसमें 13 कैडेट्स मौजूद हैं. पूरे 30 दिनों की यात्रा के बाद 19 दिसंबर को प्रातः पटना स्मृति स्तंभ को लिए हुए पहुंचेगी. पटना में 19 दिसम्बर को हाफ मैराथन आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्मृति चिन्ह को सुपुर्द किया जाएगा. एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड द्वारा यह करवाया जा रहा है.

'स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष्य पर साइक्लोथॉन का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है. एनसीसी उड़ान एवं एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत ये साइक्लोथॉन बिहार के 9 अनुमंडलों में अवस्थित सभी एनसीसी युनिटों का भ्रमण करेगी. मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक/धार्मिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे भारतीय सेना के शौर्य गाथा का चित्रण करेंगे. इन कैडेटों का हौसला ही है कि ये 1700 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं. बिहार में अवस्थित एनसीसी के चार ग्रुप मुख्यालय यथा पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर समादेष्टा का धन्यवाद, जिन्होंने इस पूरा स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन में अहम भूमिका निभाई है.' -धीरज कुमार, अध्यक्ष, एनसीसी उड़ान

यह भी पढ़ें- मुंगेर : NCC का प्रशिक्षण शिविर आयोजित, ट्रेनिंग के बाद सेना की नौकरी में मिलते हैं कई फायदे

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटनाः बिहार के पटना में भारतीय फौज की ऐतिहासिक शौर्य गाथा स्वर्णिम विजय दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव हेतु 1700 किलोमीटर की स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन रैली सोमवार को निकाली गई. एनसीसी ( NCC ) द्वारा निकली गई यह साइकिल यात्रा बिहार के प्रायः सभी जिलों में जाएगी. 15 साइकिल यात्रा का नेतृत्व करने वाले कैडेट एक स्मृति स्तंभ लेकर चल रहे हैं, जो एक बटालियन से दूसरे बटालियन को हस्तानांतरित करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- नई जिम्मेदारी से उत्साहित हैं रितुराज, कहा- NCC को निजी और सरकारी संस्थानों से जोड़कर युवाओं को लाभ पहुंचाना लक्ष्य

जिस बटालियन को यह स्मृति स्तंभ दिया जाएगा, उसके कैडेट अपने क्षेत्र के अंतर्गत ले कर चलेंगे. स्वर्णिम विजय दिवस तथा आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े तथ्य को लोगों को बताएंगे. साइकिल यात्रा के उपरांत भी इसकी चर्चा स्थानीय समुदाय में करने का संकल्प लेंगे. एनसीसी उड़ान की बालिकाओं का एक दल एक लघु नाटिका भी पूरे मार्ग में प्रदर्शित करेंगी. अपन विजय गाथा का संदेश विभिन्न बाजारों, चौक-चौराहों, विद्यालयों-महाविद्यालयों में देकर जागरुकता फैलाएंगी. इसका उद्देश्य है कि भारतीय सेना के पराक्रम एवं शौर्य गाथा को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन मानस तक पहुंचाया जाए.

एनसीसी ने मनाया विजय शौर्य दिवस

इस महासाइकिल जागरुकता अभियान में 20 बालिका कैडेट एवं 20 बालक कैडेट्स हैं. साथ ही साथ सांस्कृतिक जत्था, जिसमें 13 कैडेट्स मौजूद हैं. पूरे 30 दिनों की यात्रा के बाद 19 दिसंबर को प्रातः पटना स्मृति स्तंभ को लिए हुए पहुंचेगी. पटना में 19 दिसम्बर को हाफ मैराथन आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्मृति चिन्ह को सुपुर्द किया जाएगा. एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड द्वारा यह करवाया जा रहा है.

'स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष्य पर साइक्लोथॉन का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है. एनसीसी उड़ान एवं एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखण्ड की ओर से कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत ये साइक्लोथॉन बिहार के 9 अनुमंडलों में अवस्थित सभी एनसीसी युनिटों का भ्रमण करेगी. मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक/धार्मिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमारे भारतीय सेना के शौर्य गाथा का चित्रण करेंगे. इन कैडेटों का हौसला ही है कि ये 1700 किलोमीटर की लंबी यात्रा पर निकल रहे हैं. बिहार में अवस्थित एनसीसी के चार ग्रुप मुख्यालय यथा पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर समादेष्टा का धन्यवाद, जिन्होंने इस पूरा स्वर्णिम विजय साइक्लोथॉन में अहम भूमिका निभाई है.' -धीरज कुमार, अध्यक्ष, एनसीसी उड़ान

यह भी पढ़ें- मुंगेर : NCC का प्रशिक्षण शिविर आयोजित, ट्रेनिंग के बाद सेना की नौकरी में मिलते हैं कई फायदे

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.