ETV Bharat / state

बिहार का नक्सली सिरसा में गिरफ्तार, हत्या और बम ब्लास्ट का भी है आरोपी - बिहार का नक्सली सिरसा में गिरफ्तार

पकड़े गए नक्सली की पहचान बिहार के गया में स्थित गांव खाफिया टोला निवासी दशरथ यादव के रूप में हुई है. जो 1990 से सिरसा में रह रहा है.

बिहार का नक्सली सिरसा में गिरफ्तार
बिहार का नक्सली सिरसा में गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:10 PM IST

सिरसा/पटना: हत्या और बम ब्लास्ट जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल बिहार के एक नक्सली को हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कालांवाली थाना के अंतर्गत गांव जगमालवाली के नजदीक पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.पकड़े गए नक्सली की पहचान बिहार के गया में स्थित गांव खाफिया टोला निवासी दशरथ यादव के रूप में हुई है.

कालांवाली के डीएसपी नरसिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दशरथ यादव को नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था. संदिग्ध लगने पर उसे गिरफ्तार किया गया और इस दौरान उसके नक्सली होने की जानकारी मिली.

'शराब ठेके पर करता था काम'
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दशरथ यादव 1990 से सिरसा में रह रहा है. वो कालांवाली और आसपास के शराब ठेकों पर काम करता था. बीच-बीच में वो अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए बिहार जाता रहा है. करीब 20 साल पहले 1997 -98 में नक्सली संगठन के संपर्क में दशरथ आया था. इसी दौरान चट्टी थाना क्षेत्र में सूखी नदी के नजदीक हुए बम ब्लास्ट में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

ये भी पढ़िए: ओवैसी और वारिस पठान के बाद गिरिराज सिंह पर भी मुकदमा दर्ज, देशद्रोह का आरोप

'बम ब्लास्ट का आरोपी है दशरथ'
इस बम ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था. इस मामले में दशरथ को बिहार की एक अदालत से करीब 10 महीने बाद जमानत मिली थी. जमानत मिलने के बाद से वो फरार चल रहा था, जिसे अब सिरसा गिरप्तार किया गया है.

दशरथ यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज
डीएसपी नरसिंह ने बताया कि इस बम ब्लास्ट के अलावा दशरथ के खिलाफ हत्या, मारपीट सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल सिरसा पुलिस की ओर से बिहार पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया है. बिहार पुलिस की एक टीम सिरसा के लिए रवाना हो गई है. दशरथ यादव के खिलाफ और कितने मामले दर्ज हैं, इसका खुलासा आगे की जांच में ही होगा.

सिरसा/पटना: हत्या और बम ब्लास्ट जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल बिहार के एक नक्सली को हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कालांवाली थाना के अंतर्गत गांव जगमालवाली के नजदीक पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.पकड़े गए नक्सली की पहचान बिहार के गया में स्थित गांव खाफिया टोला निवासी दशरथ यादव के रूप में हुई है.

कालांवाली के डीएसपी नरसिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दशरथ यादव को नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था. संदिग्ध लगने पर उसे गिरफ्तार किया गया और इस दौरान उसके नक्सली होने की जानकारी मिली.

'शराब ठेके पर करता था काम'
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दशरथ यादव 1990 से सिरसा में रह रहा है. वो कालांवाली और आसपास के शराब ठेकों पर काम करता था. बीच-बीच में वो अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए बिहार जाता रहा है. करीब 20 साल पहले 1997 -98 में नक्सली संगठन के संपर्क में दशरथ आया था. इसी दौरान चट्टी थाना क्षेत्र में सूखी नदी के नजदीक हुए बम ब्लास्ट में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

ये भी पढ़िए: ओवैसी और वारिस पठान के बाद गिरिराज सिंह पर भी मुकदमा दर्ज, देशद्रोह का आरोप

'बम ब्लास्ट का आरोपी है दशरथ'
इस बम ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था. इस मामले में दशरथ को बिहार की एक अदालत से करीब 10 महीने बाद जमानत मिली थी. जमानत मिलने के बाद से वो फरार चल रहा था, जिसे अब सिरसा गिरप्तार किया गया है.

दशरथ यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज
डीएसपी नरसिंह ने बताया कि इस बम ब्लास्ट के अलावा दशरथ के खिलाफ हत्या, मारपीट सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल सिरसा पुलिस की ओर से बिहार पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया है. बिहार पुलिस की एक टीम सिरसा के लिए रवाना हो गई है. दशरथ यादव के खिलाफ और कितने मामले दर्ज हैं, इसका खुलासा आगे की जांच में ही होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.